नई दिल्ली: अक्षय कुमार की नई फिल्म गुड न्यूज बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही है. अक्षय कुमार लंबे समय से बॉक्स आफिस के मंझे हुए खिलाड़ी साबित हो रहे हैं. बीते दो सालों में उनके फिल्मी करियर पर अगर एक नजर डालें तो पाएंगे कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे एक्टर है जिनकी सर्वाधिक फिल्में 100 करोड़ के क्लब शामिल हुई हैं.
अक्षय कुमार की वर्ष 2018 में तीन और 2019 में कुल चार फिल्में ऐसी रहीं है जिन्होंने 100 करोड़ से अधिक कमाए हैं. अक्षय कुमार की 2018 में 'पेडमैन', 'गोल्ड' और '2.0' ने 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था वहीं अक्षय कुमार यहीं पर नहीं रुके. 2019 में फिल्म 'केसरी', 'मिशन मंगल' और 'हाउस फुल 4' और 'गुड न्यूज' 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाने में सफल रही हैं. 'गुड न्यूज' विंटर विकेशन में सिनेमा हॉल में दर्शकों को रिझाने में सफल रही है. सर्दी के मौसम में अक्षय की यह फिल्म मनोरंजन का फुल डोज मानी जा रही है.
इस साल आ रही अक्षय की 'लक्ष्मी बम'
वर्ष 2020 में अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम'आने वाली है. 5 जून को यह फिल्म रिलीज होने वाली है जिसमें अक्षय कुमार एक किन्नर की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के पोस्टर रिलीज हो चुके हैं जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में अक्षय एक चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. इस रोल को निभाने के लिए अक्षय कुमार ने कड़ी मेहनत की है. माना जा रहा है कि यह फिल्म अक्षय के फिल्मी करियर में मील का पत्थर साबित होगी.
आंकड़ों की नजर में
हाउसफुल 4--- 208.50 करोड़
मिशन मंगल----203 करोड़
2.0 (हिंदी)---- 189 करोड़
केसरी--- 154.42 करोड़
टायलेट एक प्रेम कथा----134.25 करोड़
राउडी राठौर---- 133 करोड़
एयर लिफ्ट----129 करोड़
रुस्तम----- 128 करोड़
गुड न्यूज----127.90 करोड़
जॉली एलएलबी 2----117 करोड़
हाउसफुल 2-----116 करोड़
हॉलीडे----113 करोड़
हाउसफुल 3-----109 करोड़
गोल्ड----- 105 करोड़