Good Newwz: अक्षय-करीना की 'गुड न्यूज़' बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, समीक्षकों ने की इतने करोड़ कमाने की भविष्यवाणाी
अक्षय कुमार-करीना कपूर स्टारर 'गुड न्यूज' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. फिल्म समीक्षकों ने इसी बीच इस फिल्म की कमाई को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
Good Newwz: अगर आपको इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का गुड डोज चाहिए तो आपके लिए खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म 'गूड न्यूज़' आ गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के निर्देशक राज मेहता हैं.
फिल्म का ट्रेलर आते ही इसकी प्रशंसा शुरू हो गई थी. जहां फिल्म को फैन्स का प्यार मिल रहा है वहीं इसको लेकर फिल्म समीक्षक भी सकारात्मक हैं. फिल्म समीक्षकों ने इसकी बंपर कमाई की भविष्यवाणी की है. फिल्म समीक्षकों की मानें तो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत मिलने जा रही है.
प्रसिद्ध फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार यह फिल्म अपने शुरुआती दिन में 25-35 करोड़ रुपये कमा सकती है. कडेल ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि गुड न्यूज़ बॉक्स ऑफिस पर लगभग 160-200 करोड़ रुपये का कमाने को तैयार है.
My box office prediction for #GoodNewwz -
Opening Day- ₹ 20-23 cr First Weekend - ₹ 70-75 cr First week- ₹ 122-125 cr. Lifetime - ₹ 160-200 cr nett. — Sumit kadel (@SumitkadeI) December 25, 2019
'गुड न्यूज में एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार ने वरुण का किरदार निभाया है और करीना कपूर ने भी शानदार तरीके से उनका साथ दिया है. दोनों बतौर कपल फिल्म में खूब जमे हैं. दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के देसी कैरेक्टर स्क्रीन पर आते ही कई रंग भर देते हैं. उनका बिंदास अंदाज और डायलॉग भी चेहरे पर हंसी ले आता है. इस तरह एक्टिंग के मामले में इन सभी सितारों ने दिल जीता है. इस फिल्म का प्रभुदेवा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म दबंग 3 से भी मुकाबला है.
यहां देखें ट्रेलर
अदनान सामी ने इमरान खान को लताड़ा, कहा- 'भारत के मुसलमान बहुत खुश', बाद में डिलीट किया ट्वीट