Good Newwz Critics Review: अक्षय-करीना की 'गुड न्यूज़' देखने का है प्लान, तो पहले जान लें कैसी है फिल्म
Good Newwz Critic Review: फिल्म में दो कपल हैं, एक करीना और अक्षय और दूसरे दिलजीत और कियारा. कल फिल्म रिलीज़ होने जारी रही है ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि फिल्म समीक्षकों ने इसे कैसा बताया है.
![Good Newwz Critics Review: अक्षय-करीना की 'गुड न्यूज़' देखने का है प्लान, तो पहले जान लें कैसी है फिल्म Good Newwz Critic Review: Akshay kumar, kareena kapoor khan, kiara advani and diljit dosanjh movie review Good Newwz Critics Review: अक्षय-करीना की 'गुड न्यूज़' देखने का है प्लान, तो पहले जान लें कैसी है फिल्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/26170852/good-newwz.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अक्षय कुमार,करीना कपूर खान, कियारा आडवानी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों से सजी फिल्म 'गुड न्यूज़' 27 दिसंबर, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म की रिलीज़ से पहले ही इसके रिव्यूज़ सामने आ गए हैं. क्रिटीक्स ने इस फिल्म को हाथों हाथ लिया है और इसे खूब तारीफ भी मिल रही है. फिल्म आईवीएफ से बच्चा पैदा करने के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें कॉमेडी और ड्रामा का भरपूर तड़का लगाया गया है.
'गुड न्यूज़' की चर्चा तभी से शुरू हो गई थी, जब इस फिल्म का पोस्टर सामने आया था. इसके बाद जब ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो दर्शकों को खूब पसंद आया. ट्रेलर में इस कदर कॉमेडी का तड़का है कि दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे. फिल्म में दो कपल हैं, एक करीना और अक्षय और दूसरे दिलजीत और कियारा. कल फिल्म रिलीज़ होने जारी रही है ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि फिल्म समीक्षकों ने इसे कैसा बताया है.
फिल्मफेयर ने इस फिल्म को पांच में से तीन सितारे दिए हैं और इसे 'वन टाइम वॉच' यानी कम से कम एक बार देखने लायक बताया है. इनके मुताबिक फिल्म की कहानी में गहराई की कमी साफ झलकती है. अगर लेखन में थोड़ी और मेहनत की जाती तो फिल्म को और फायदा मिल सकता था. हालांकि एक बार फिर अक्षय के अभिनय की तारीफ हो रही है. साथ ही करीना को भी सराहा गया है. अक्षय के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी दमदार बताया गया है. हालांकि समीक्षक ने दिलजीत और कियारा के रोल को लेकर लिखा है कि उन्होंने जितना किया वो काफी नहीं है.
फिल्म में करीना कपूर खान ने दीप्ती बत्रा और अक्षय कुमार ने वरुण बत्रा का किरदार निभाया है. इसके अलावा दिलजीत ने हनी बत्रा और कियारा ने मोनिका बत्रा का किरदार निभाया है. टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट इंडिया टाइम्स ने अपनी समीक्षा में दीप्ती के रोल में करीना कपूर खान को दमदार बताया है. इनके मुताबिक करीना ने महफिल लूट ली है. अक्षय ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से काफी प्रभावित किया है. साथ ही दिलजीत और कियारा के अभिनय को भी अच्छा बताया गया है. इन्होंने फिल्म को एक अच्छी कॉमेडी बताया है और कहा है कि मनोरंजन के लिए इसे ज़रूर देखा जा सकता है. इन्होंने फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए हैं.
एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला ने लिखा है कि फिल्म का पहला हाफ काफी मज़ेदार है. इनके मुताबिक फिल्म में कॉमेडी होने के बावजूद इसकी कहानी और अभिनय अच्छी है. लेखन क्रिस्पी और बैलेंस है. सेकंड हाफ थोड़ा इमोशनल करने वाला है, लेकिन जल्द दर्शकों को गुड न्यूज़ भी देता है. इन्होंने भी करीना और अक्षय की केमिस्ट्री को अच्छा बताया है. फिल्म में डॉक्टर की भूमिका निभा रहे आदिल हुसैन और टिस्का चोपड़ा की एक्टिंग भी सराही गई है. साथ ही फिल्म के संगीत को फिल्म में मसाला जोड़ने वाला फैक्टर बताया है. पिंकविला ने फिल्म को साढ़े तीन स्टार से नवाज़ा है.
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम ने लेखन को फिल्म की हाइलाइट बताया है. उनके मुताबिक ज्योति कपूर, राज मेहता और रिषभ शर्मा ने स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स के क्षेत्र में शानदार काम किया है. इनके मुताबिक दिलजीत दोसांझ फिल्म से एक चमकते सितारे के तौर पर उभरते हैं. उनके कॉमिक लाइन और इमोशनल सीन्स में दमदार अभिनय की तारीफ की गई है. इन्होंने निर्देशक राज मेहता की भी सराहना कि है. लिखा है कि राज मेहता ने कहानी को बिना मेहनत के पकड़े रखा है और भावुकता के मोड़ तक ले गए हैं. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक फिल्म में किसी तरह की कमी खोजना काफी मुश्किल है. इन्होंने हॉलीवड वीक के लिए इसे परफेक्ट वॉच बताया है. इन्होंने फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
Merry Christmas: रणवीर-दीपिका ने खुद सजाया ट्री और टेबल, तो प्रियंका-निक ने बनाई कुकीज
BOX OFFICE: पांच दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सलमान खान की 'दबंग 3'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)