Good Newwz Box Office: 100 करोड़ क्लब से एक कदम दूर 'गुड न्यूज़', जानें कलेक्शन
Good Newwz Box Office: फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू और रेटिंग्स मिले हैं जिसका असर फिल्म की कमाई पर साफ देखने को मिल रहा है. 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने से ये फिल्म महज एक ही कदम दूर रह गई है.
![Good Newwz Box Office: 100 करोड़ क्लब से एक कदम दूर 'गुड न्यूज़', जानें कलेक्शन Good Newwz FIVE days box office collection one step far to 100 crores Good Newwz Box Office: 100 करोड़ क्लब से एक कदम दूर 'गुड न्यूज़', जानें कलेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/01123712/pjimage-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Good Newwz Box Office: सुपरस्टार अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज़' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर 94 करोड़ रुपए का अंकड़ा पार चुकी हैं. ये फिल्म अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के महज एक ही दूर है. फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू और रेटिंग्स मिले हैं जिसका असर फिल्म की कमाई पर साफ देखने को मिल रहा है.
पांचवे दिन यानि मंगलवाक को इस फिल्म ने 16.20 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कलेक्शन 94.60 करोड़ रुपए हो गया है. माना जा रहा है कि न्यू ईयर के मौके पर ये फिल्म और भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली हैं. फिल्म की कमाई के इन आंकड़ों को देखने के बाद साफ है कि ये फिल्म न्यू ईयर के मौके पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. यहां देखिए फिल्म की डेवाइज कमाई:
1. शुक्रवार- 17.56 करोड़ रुपए 2. शनिवार- 21.78 करोड़ रुपए 3. रविवार- 25.65 करोड़ रुपए 4. सोमवार- 13.41 करोड़ रुपए 5.मंगलवार- 16.20 करोड़ रुपए कुल कमाई- 94.60 करोड़ रुपएकम बजट फिल्म को मिल रहे ऐसे शानदार रिएक्शन से मेकर्स काफी खुश हैं. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था ऐसे में दर्शको को इस फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार था. इसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिल रहा है. ये कॉमेडी फिल्म आईवीएफ के मुद्दे पर बनी है.
बता दें कि साल 2018 की आखिरी फिल्म 'सिंबा' भी 1 जनवरी को ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी वहीं अब 2019 की आखिरी रिलीज 'गुड न्यूज़' भी 1 जनवरी को ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
आपको बता दें कि इस फिल्म को 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस लिहाज से भी फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा है. फिल्म की यूनीक कहानी के साथ साथ दर्शकों को फिल्म में अक्षय-करीना और दिलजीत-कियारा की परफॉर्मेंस भी काफी पसंद आ रही हैं. फिल्म को क्रीटिक्स और दर्शको के काफी अच्छे रिव्यू-रेटिंग मिली है. इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)