Good Newwz Trailer : IVF में स्पर्म्स मिक्स होने के कारण शुरू हुई कन्फ्यूजन, मजेदार है ट्रेलर
Good Newwz Trailer : अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में करीना और अक्षय के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाओं में हैं.
Good Newwz Trailer : अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में करीना और अक्षय के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाओं में हैं. कुल 3 मिनट 22 सेकेंड के इस ट्रेलर में कई कॉमेडी सीन्स हैं. जैसा कि फिल्म के नाम और पोस्टर्स से ये पहले ही जाहिर है कि इस फिल्म की कहानी प्रेग्नेंसी के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में रियल लाइफ में एक बच्चे को जन्म दे चुकीं करीना कपूर एक फिर पर्दे पर प्रेग्नेंट नजर आएंगी.
ये कहानी बत्रा vs बत्रा की है. फिल्म में दो फैमिलीज हैं एक है करीना कपूर - अक्षय कुमार और दूसरी दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी. दोनों ही परिवारों को बच्चा होने में परेशानी हो रही है जिसकी वजह से दोनों IVF तकनीक का सहारा लेते हैं. इसी बीच दोनों के स्पर्म्स मिक्स हो जाते हैं. अक्षय कुमार के कैरेक्टर के स्पर्म कियारा के कैरेक्टर में के एग के साथ मिक्स हो जाते हैं. वहीं, दिलजीत के किरदार के स्पर्म करीना कपूर के कैरेक्टर के एग के साथ मिक्स हो जाते हैं.
अब इसी के बाद से शुरू होता है कहानी में ट्विस्ट, दिलजीत अपने बच्चे के लिए करीना और अक्षय के पीछे पड़ जाते हैं. इसी के साथ दिलजीत और कियारा की एंट्री अक्षय और करीना की जिंदगी में हो जाती है. आपको बता दें कि करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता करेंगे. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी.
यहां देखें ट्रेलर