अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. यह एक कॉमेडी फिल्म है. रिलीज होने से पहले ही फिल्म इसके कंटेंट को लेकर विवादों में घिरी हुई है. अक्षय कुमार फिल्म प्रमोशन के लिए हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फिल्मों को सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है.


दरअसल, एक जर्नलिस्ट ने उनसे पूछा कि इस तरह की सेक्सिस्ट कॉमेडी से कॉमेडी का भी मजाक बन रहा है. ये बॉलीवुड स्टार्स गैर जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं. इस पर अक्षय कुमार ने रिएक्शन दिया है.


अक्षय कुमार ने कहा, "एक फिल्म को फिल्म की तरह नहीं लेना चाहिए. आप थियेटर में एन्जॉय करने जाते हैं. आप टिकट के लिए पैस खर्च करते हैं और इसे आपको सीरियसली नहीं लेना चाहिए. हम लोग फिल्मों में नो स्मोकिंग दिखाते हैं, क्या लोगों ने स्मोकिंग छोड़ी. हर कोई अपना काम कर रहा है. मैं भी अपना काम करने की कोशिश कर रहा हूं. हम सभी लोग फिल्म बनाते हैं. यह एक फिल्म है, जिसमें कॉमिक टाइप का एक कैरेक्टर है. यह सिर्फ एक कैरेक्टर है. मैं एक बार फिर कह रहा हूं आप लोग इसे सीरियसली मत लीजिए."






फिल्म में महिलाओं का मजाक बनाने वाले एक सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा, "अगर फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आपको प्रोब्लम है, तो फिल्म देखने मत जाइए. अपनी फैमिली को लेकर मत जाइए. अपने दोस्तों को बताइए की वह ये नहीं देखें.  फिल्म में सिर्फ एक कैरेक्टर है. एक फिल्म की तरह इसे देखिए. मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं हूं. यह फिल्म आईवीएफ पर है. यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है. इस गंभीर मुद्दे पर कॉमेडी कैसे हो सकती है? लेकिन मैं कर रहा हूं."