Song: 'गुड न्यूज' का नया सॉन्ग 'सौदा खरा खरा' लॉन्च, अक्षय कुमार का नागिन डांस है इसकी यूएसपी
गुड न्यूज का नया सॉन्ग सौदा खरा खरा लॉन्च हो गया है. इसमें अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है. अक्षय कुमार गाने के आखिरी में नागिन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. कियारा आडवाणी इसमें पंजाबी आउटफिट में काफी ब्यूटीफुल दिखाई दे रहे हैं.
Sauda Khara Khara Song: बॉलीवुड फिल्म गुड न्यूज का नया सॉन्ग सौदा खरा खरा लॉन्च हो गया है. इस सॉन्ग में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. दोनों इस सॉन्ग में धांसू डांस करते हुए नजर आ रहे है. इसमें अक्षय कुमार काफी फनी अंदाज में नागिन डांस कर रहे हैं. सॉन्ग का म्यूजिक बहुत ही जबरदस्त है. इसकी शुरुआत दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी एक शादी की पार्टी में डांस कर रहे हैं. इसमें ओरिजनल सिंगर सुखबीर भी दोनों स्टार्स के साथ दिखाई दे रहे हैं.
सुखबीर का ये ओरिजनल गाना आज तक शादी-पार्टियों और डीजे में बजता है. फिल्म 'गुड न्यूज' में इसके रीमेक वर्जन से इस सॉन्ग को जान मिली है. इसके साथ कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार के डांस में इसे और खास बना दिया है. कियारा आडवाणी इस सॉन्ग में पंजाबी कुड़ी की तरह जबरदस्त डासिंग मूव्स दिखा रही हैं. पंजाबी आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. गाने के आखिरी में अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जो इसकी यूएसपी बनी है.
गुड न्यूज के सौदा खरा खरा सॉन्ग को दिलतीज दोसांझ, सुखबीर और ध्वनि भानुशाली ने गाया है. इसके बोल कुमार ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस और सुखबीर ने दिया है. एक दिन पहले लॉन्च हुए इस सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में 5वें नंबर पर है. इतने व्यूज से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग इसे कितना पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है. इसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी लीड रोल में है. फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है जबकि करण जौहर और अक्षय कुमार इसके प्रोड्यूसर हैं.