Goodbye 2021: भारतीय सिनेमा के लिए 2021 की शुरुआत शानदार रही. दक्षिण भारतीय फिल्मों का क्रेज भी लगातार बढ़ रहा है. कंटेंट की क्वालिटी की वजह से दक्षिण भारतीय फिल्मों को लॉकडाउन के दौरान ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा गया है. जय भीम और पुष्पा जैसी फिल्मों ने दर्शकों के साथ सही तालमेल बिठाया और न सिर्फ साउथ में बल्कि ये फिल्में पूरे देश में हिट साबित हुई हैं. कई साउथ फिल्मों ने इस साल बेहतरीन कंटेंट का निर्माण किया है. इसीलिए उन फिल्मों पर एक नजर डालें, जिन्हें 2021 को अलविदा कहने से पहले आपको देख लेना चाहिए.
Drishyam 2: 2021 की सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 2' इस साल की बेस्ट फिल्मों में से एक है. सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर इस फिल्म की कहानी को अच्छी तरह से बुना गया है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने बार-बार अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए यह साबित किया है कि वह सिनेमा की नई लहर में एक बेंचमार्क है.
Jai Bhim: सूर्या स्टारर 'जय भीम' कुछ रीयल घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी 1995 में सेट की गई है और एक गांव में रहने वाले इरुलर समुदाय से हमारा परिचय कराने के बाद शुरू होती है. एक्ट्रेस लिजोमोल जोस ने फिल्म में अपने दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
Pushpa: The Rise: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर 'पुष्पा' ने 17 दिसंबर को स्क्रीन पर धूम मचाई. लाल चंदन की तस्करी पर आधारित, सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2021 की सबसे आकर्षक मास मसाला फिल्मों में से एक है.
Love Story: नागा चैतन्य और साईं पल्लवी स्टारर यह फिल्म एक 'लव स्टोरी' है. नागा चैतन्य के साथ साईं पल्लवी फिल्म के लिए सबसे बड़े एस्सेट थे. इस रोमांटिक ड्रामा को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है.
The Great Indian Kitchen: 'द ग्रेट इंडियन किचन', एक ऐसी फिल्म जिसे देखे बिना साल का अंत नहीं हो सकता. निमिषा सजयन और सूरज वेंजारामूडु स्टारर यह फिल्म एक नवविवाहित महिला की कहानी बताती है, जो अपने पति और उनके परिवार के लिए अच्छी पत्नी बनने के लिए संघर्ष करती है. बेस्ट फिल्म के लिए केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड, जियो बेबी के लिए बेस्ट स्क्रिनप्ले अवॉर्ड और टोनी बाबू के लिए बेस्ट साउंड डिजाइनर अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म को आप भी जरूर पसंद करेंगे.