नई दिल्ली: मिस्टर इंडिया, नायक, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और परदेस जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों का मनोरंजन करने वाले दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी आज ज़िंदा होते तो 87 साल के होते. अमरीश पुरी के 87वें जयंती के खास मौके पर गूगल ने उन्हें खास अंदाज़ में याद किया है. गूगल ने डूडल बनाकर अमरीश पुरी के सिनेमा में योगदान को याद किया.
अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब के नंवाशहर में हुआ था. उन्होंने 72 साल की उम्र में 12 जनवरी 2005 को मुंबई में आखिरी सांस ली. अमरीश पुरी हिंदी सिनेमा के महान कलाकारों में गिने जाते हैं. उन्होंने विलेन के तौर पर ख्याती हासिल की, हालांकि अमरीश पुरी पोज़िटिव कैरेक्टर के लिए भी याद किए जाते हैं.
अमरीश पुरी की यादगार फिल्मों में अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर 'मिस्टर इंडिया' का पहला नबंर आता है. शेखर कपूर की इस फिल्म में अमरीश पुरी के किरदार मोगैंबो को खूब तारीफें मिली. अमरीश पुरी का मोगैम्बो का किरदार आज भी सिनेमा के चाहने वालों के दिमाग में बसा हुआ है.
इसके अलावा उन्होंने अपने पोज़िटिव किरदार से भी लोगों की खूब वाहवाही बटोरी. सनी देओल स्टारर 'घातक' में उन्होंने उनके पिता शंभु नाथ का किरदार निभाया था. इस किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरीश पुरी ने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
ये भी पढ़ें:
'गुलाबो-सिताबो' से अमिताभ बच्चन का लुक हुआ वायरल, खड़ूस बुड्ढे के किरदार में आए नजर
'कबीर सिंह' में नशे में डूबे दिखे शाहिद कपूर, फिल्म देखकर पत्नी मीरा कपूर ने दिया ये रिएक्शन
International Yoga Day: छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक सेलेब्स ने किया योग, सामने आईं तस्वीरें
IN PICS: अवॉर्ड नाइट में ग्लैमरस अंदाज में पहुंची जाह्रवी, खुद को कहा 'ओल्ड फैशन्ड'