मुंबई: भारत में जन्मे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को अपकमिंग टीवी शो 'टेड टॉक्स इंडिया नई सोच' में देखा जाएगा. पिचाई का कहना है कि हिंदी फिल्म जगत पूरी दुनिया नें मशहूर है. टेलीविजन चैनल 'स्टार प्लस' पर प्रसारित होने वाले शो के मेजबान सुपरस्टार शाहरुख खान होंगे.
एक बयान में कहा गया कि आगामी एपिसोड का शीर्षक 'टुमोरोज वर्ल्ड' है. इसमें पिचाई वीडियो सम्मेलन के जरिए हिस्सा लेंगे.
पिचाई ने कहा, "बॉलीवुड की लोकप्रियता विश्व स्तर पर है. हर कोई शाहरुख को जानता है, लेकिन लोगों ने मुझे 2014 में उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन के दौरान लिए गए इंटरव्यू के बाद जानना शुरू किया. कहना पड़ेगा कि उनका काम बहुत सही है और वह और भी अच्छे हैं."
पिचाई ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि भारत का हर इंसान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करे और 'इंटरनेट साथी' कार्यक्रम के रूप में संपर्क में रहे. 'टेड टॉक्स इंडिया नई सोच' शो के 'टुमोरोज वर्ल्ड' एपिसोड का प्रसारण रविवार को होगा.