अब सोच रहे होंगे कि भला गूगल इसमें क्या करेगा, तो हम आपको बता दें कि जब आप गूगल पर थैनोस लिखते हैं तो स्क्रीन के राइट साइड में थैनोल का मणि वाला हाथ नजर आता है. जब आप उस हाथ पर क्लिक करेंगे तो आपके सर्च पेज धीरे-धीरे मिट्टी बनकर मिटने लगता है. ये ठीक उसी तरह होता है जैसा की थैनोस ने एक चुटकी में आधी दुनिया को नष्ट कर दिया था.
कोई थिएटर में खूब रोया तो कोई हुआ इमोशनल, देखिए एवेंजर्स एंडगेम का Public Review
जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं गूगल पर थैनोस सर्च करते हैं तो राइट साइज इस तरह का थैनोस का हाथ दिखाई देता है. जिसे गोला में मार्क किया गया है, जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन से ठीक वैसे ही कुछ सर्च रिजल्ट्स गायब हो जाएंगे जैसे कि फिल्म एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर में होता है. आप नीचे एक और तस्वीर देख सकते हैं.
आपकी स्क्रीन से सर्च रिजल्ट कुछ इस अंदाज में गायब होंगे...
बुकमाई शो पर बिके 25 लाख से ज्यादा टिकट
हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' के 25 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में 'बुकमाई शो' पर बिक गए. फिल्म शुक्रवार (आज) को भारत में रिलीज हो रही है. एक बयान में कहा गया कि बुकमाईशो पर अबतक किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए यह सबसे ज्यादा एडवांस टिकट की बिक्री है.
सीओओ आशीष सक्सेना (सिनेमाज, बुकमाईशो) ने कहा, "सिनेमाघर प्रशंसकों की मांग पूरी करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, जिसमें राउंड-द-क्लॉक स्क्रीनिंग और पूरे सप्ताह एडवांस बुकिंग भी शामिल है." फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन आदि कलाकार हैं.
फिल्म के बारे में...
एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर में थैनोस ने छ मणियों को हासिल कर आधी दुनिया को खत्म कर दिया था और इसमें आधे से ज्यादा एवेंजर्स भी खत्म हो गए थे. थैनोस द्वारा मचाई गई इस तबाही में कुछ एवेंजर्स बच गए थे. इन्हीं बचे एवेंजर्स ने अब ये फैसला किया है कि वो वक्त से लड़कर खोए हुए अपनों को वापस लेकर आएंगे.
अपनों को खो चुके एवेंजर्स अभी इस दुख से उभरने की कोशिश ही कर रहे होते हैं कि तभी फिल्म में एंट मैन की एंट्री होती है और वो उन्हें एक ऐसी तरकीब बताता है जिससे नष्ट हो चुकी आधी दुनिया को वापस लाया जा सकता है. . यहां पढ़ें फिल्म का पूरा रिव्यू...