Google Search 2023: साल 2023 बॉलीवुड के लिए बेस्ट साबित हुआ. इस साल हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों ने पूरी दुनिया में धमाल मचाया. वहीं आज सोमवार को गूगल ने इस साल की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों के नाम भी शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं साल 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई टॉप 10 फिल्में कौन सी हैं....




Google Search 2023: इस साल Jawan और Gadar 2 को लोगों ने किया सबसे जयादा सर्च, देखे टॉप 10 लिस्ट


ये हैं भारत की 'टॉप 10 सर्च' फिल्में


1) जवान
गूगल लिस्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की 'जवान' ने टॉप किया है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड खूब धूम मचाई है. 


2) गदर 2
सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों में दूसरा पोजीशन सनी देओल की ;गदर 2' का है. इस फिल्म को दर्शकों का बेशूमार प्यार मिला. इस वजह से गदर 2 को खूब गूगल भी किया गया. 


3) ओपनहाइमर
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपनहाइमर' को भारत की ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. यही वजह है कि फिल्म गूगल की सर्च लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. 


4) आदिपुरुष
जिस हिसाब से 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने फिल्म को लेकर हाइप क्रिएट किया था, उस मुताबिक प्रभास की इस फिल्म को तो इस लिस्ट में शामिल होना लाजमी था. आदिपुरुष भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म को लेकर चर्चा खूब हुई. 


5) पठान
यह साल शाहरुख खान के नाम रहा. जवान के बाज उनकी दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' ने भी खूब धूम मचाई. इस लिस्ट में पठान पांचवें नंबर पर आती है. 


6) द केरल स्टोरी
इस साल की सबसे विवादित फिल्मों में एक 'द केरल स्टोरी' खूब चर्चा में रही. कई लोगों को ये फिल्स पसंद आई तो कई लोगों ने इसे बैन करवाने की भी खूब कोशिश की. 


7) जेलर
सुपरस्टार रजनीकांत की जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म 'जेलर' को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसी के साथ .ये फिल्म इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में शामिल होती है. 


8) लियो
विजय थालपति की लियो ने पूरी दुनिया में धूम मचाई है. रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर गजब का बज देखने को मिला था. 


9) टाइगर 3
सलमान खाान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 भी इस साल खूब चर्चा में रही. इस फिल्म का फैंस बसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की. 


10) वरिसु
साउथ एक्टर थलापति विजय की सुपरहिट फिल्म 'वरिसु' का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.


ये भी पढ़ें: Hi Nanna Box Office Collection Day 4: वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर चला साउथ का जलवा! 'सैम बहादुर' को पछाड़ नानी की 'हाय नन्ना' ने की धमाकेदार कमाई, जानें कलेक्शन