Google Most Searched Celebrity: साल 2023 अब जल्द ही खत्म होने वाला है. इससे पहले गूगल ने इस साल की टॉप सर्च लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें बताया है कि इस साल किस टॉपिक और किस सेलेब्स को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. ये लिस्ट चार कैटेगरी में बांटी गई है. गूगल की इस लिस्ट के में बी-टाउन की स्टाइलिश एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. 


कियारा आडवाणी को भारतीयों ने सबसे ज्यादा गूगल किया


कियारा आडवाणी को साल 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया. उनके अलावा दूसरे नंबर पर क्रिकेटर शुभमन गिल हैं. इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी नाम शामिल है. जो छठे नंबर पर है. 



  1. कियारा आडवाणी

  2. शुभमन गिल

  3. रचिन रवींद्र

  4. मोहम्मद शमी

  5. एल्विस यादव

  6. सिद्धार्थ मल्होत्रा

  7. ग्लेन मैक्सवेल

  8. डेविड बेकहम

  9. सूर्यकुमार यादव

  10. ट्रेविस हेड


साल 2023 में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में


बॉलीवुड एक्टर्स के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस के लिए भी ये साल काफी शानदार रहा है. इस साल कई बड़ी फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी है. जिसमें से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को किया गया. जो लिस्ट में पहले नंबर पर है. चलिए देखते हैं टॉप 10 में कौन-कौन सी फिल्मों का नाम शामिल है.



  1. जवान

  2. गदर 2

  3. ओपेनहाइमर

  4. आदिपुरुष

  5. पठान

  6. द केरला स्टोरी

  7. जेलर

  8. लियो

  9. टाइगर 3

  10. वरिसु


साल 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुईं ये वेब सीरीज


इस साल कई एक्शन से भरपूर वेब सीरीज ने भी ओटीटी पर दस्तक दी थी. इसलिए ओटीटी लवर्स के लिए भी ये साल काफी अच्छा रहा है. वहीं लिस्ट के अनुसार इस साल गूगल पर शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ सबसे ज्यादा सर्च की गई. नीचे देखिए इस लिस्ट में टॉप 10 में किसे जगह मिली है.



  1. फर्जी

  2. वेडनस डे

  3. असुर

  4. राणा नायडू

  5. द लास्ट ऑफ अस

  6. स्कैम 2003

  7. बिग बॉस 17

  8. गन्स एंड गुलाब्स

  9. सेक्स लाइफ

  10. ताजा खबर


ये टॉपिक साल 2023 में रहे ट्रेंडिंग


बात करें ट्रेंडिंग टॉपिक की तो इसमें चंद्रयान, बजट 2023, तुर्की भूकंप और इस्राइल न्यूज के साथ-साथ एक्टर सतीश कौशिक का भी नाम शामिल है. जो लिस्ट में चौथे नंबर पर है, दरअसल इसी साल एक्टर और फेमस फिल्ममेकर सतीश कौशिक की मौत हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने उन्हें गूगल पर खूब सर्च किया था. 



  1. चंद्रयान-3

  2. कर्नाटक इलेक्शन रिजल्ट

  3. इस्राइल न्यूज

  4. सतीश कौशिक

  5. बजट 2023

  6. तुर्की भूकंप

  7. अतीक अहमद

  8. मैथ्यू पेरी

  9. मणिपुर न्यूज़

  10. ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट


ये भी पढ़ें-


Randeep-Lin Pics: वेडिंग रिसेप्शन में पत्नी लिन का हाथ थामकर पहुंचे रणदीप हुड्डा, मैरून साड़ी में सिर पर पल्ला लिए बेहद खूबसूरत दिखीं एक्टर की दुल्हन


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply