VIDEO: 2008 का फुटेज जब तनुश्री दत्ता की गाड़ी पर हुआ था हमला, पापा के साथ गाड़ी में थी अभिनेत्री
साल 2008 में अभिनेता नाना पाटेकर के साथ हुए विवाद पर तनुश्री मे बताया था कि उनकी गाड़ी पर गुंडों से हमला करवाया गया था इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
![VIDEO: 2008 का फुटेज जब तनुश्री दत्ता की गाड़ी पर हुआ था हमला, पापा के साथ गाड़ी में थी अभिनेत्री goons and mob 2008 tanushree dutta car being attacked by 2008 goons and mob x VIDEO: 2008 का फुटेज जब तनुश्री दत्ता की गाड़ी पर हुआ था हमला, पापा के साथ गाड़ी में थी अभिनेत्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/01075331/Untitled-collage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर शोषण के आरोप लगाए हैं. तनुश्री के अनुसार साल 2008 में नाना पाटेकर ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर तनुश्री को हैरेस करने की कोशिश की थी. तनुश्री ने ये भी बताया था कि इसका विरोध करने पर उनके और उनके परिवार पर हमला भी किया गया था. अब इसी हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. साल 2008 के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तनुश्री गाड़ी के अंदर बैठी हुई हैं. गाड़ी में उनके साथ उनके पापा भी मौजूद हैं.
उनकी गाड़ी के बाहर काफी सारे लोगों की भीड़ जमा है जो उनकी गाड़ी पर हमला कर रहे हैं. कुछ लोग गाड़ी के साथ तोड़फोड़ कर रहे हैं तो कुछ गाड़ी के ऊपर चढ़कर कूद रहे हैं. इतना ही नहीं तनुश्री की गाड़ी के पहियों की हवा निकालर उन्हें भी पंचर कर दिया गया. इस वीडियो को देखने के बाद किसी हीरोइन के साथ हुए ऐसे व्यवहार से हर कोई हैरान हो है.
तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में आईं कंगना रनौत, बोलीं- राजा बेटा को 'ना' का मतलब समझाना चाहिए
हालांकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तनुश्री काफी शांति से इसके साथ डील करने की कोशिश रही हैं. वीडियो में पुलिस ने भीड़ को शांत कराया जिसके बाद तनुश्री वहां से जा पाईं. आपको बता दें कि नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए तनुश्री ने बताया था कि शूटिंग से मना करने पर नाना पाटेकर ने उनपर गुंडो से हमला करवाया था. तनुश्री ने अपने कई इंटरव्यू में इस हमले की घटना की जिक्र किया है.
इसके साथ ही तनुश्री ने बताया है कि इस घटना के बाद उन्हें कई सारी फिल्में को ऑफर हुई लेकिन वो फिल्म के सेट पर नहीं जा पाती थी. तनुश्री ने बताया कि नाना पाटेकर का सेट पर जरूरत से ज्यादा करीब आना उन्हें पसंद नहीं आ रहा था.
VIDEO : तनुश्री दत्ता के विरोध में उतरी ये एक्ट्रेस, कहा- मरते दम तक दूंगी नाना का साथ
इसके बाद गाने में इंटीमेट सीन डाले गए जो पहले से इसका हिस्सा नहीं थे. गाने के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उन्हें जबरदस्ती नाना पाटेकर के साथ ये सीन शूट करने के लिए कहा. तनुश्री का आरोप है कि मना करने कर उनके ऊपर हमला कराया गया. तनुश्री ने बताया है कि उन्होंने मेककर्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई लेकिन मेकर्स ने काउंटर एफआईआर दर्ज करा दी जिससे मामला ठंडा पड़ गया.
VIDEO: राखी सावंत ने दिया बड़ा बयान, कहा- ड्रग्स लेती हैं तनुश्री दत्ता, धक्के मारकर निकाला था बाहर
हालांकि एक बार फि से दस साल बाद तनुश्री ने इस मामले पर बात करते हुए कहा है कि वो चाहती ही नाना पाटेकर को इसका खामियाजा भुगतना पड़े. तनुश्री का कहना है कि नाना पाटेकर और गणेश आचार्य को फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाना चाहिए. इस मामले में बॉलीवुड के कई सारे सितारे तनुश्री का सात दे रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)