कोरोना वायरस विजेताओं के कलंक को दूर करने के लिए सरकार ने मुहिम शुरू की है. 'Break the stigma' नाम से शुरू की गई मुहिम में अमिताम बच्चन दिखाई देंगे. विज्ञापन कंपनी ने अमिताभ बच्चन के साथ एक मिनट लंबा फिल्म शूट किया है. जिसमें बॉलीवुड के शहंशाह बंदगला कपड़े में नजर आ रहे हैं.


कोरोना के लिए 'Break the stigma' मुहिम


कोविड-19 बीमारी के प्रति मिथकों को तोड़ने के लिए अमिताभ बच्चन 'Break the stigma' मुहिम से जुड़े हैं. एक मिनट के वीडियो में बच्चन बताते हैं कि कोविड-19 आदमी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित करता है. विशेषकर कोरोना विजेता को बिना किसी गलती के अलग-थलग कर देने का खराब असर पड़ता है. एक मिनट लंबी फिल्म का संदेश है कोविड-19 बीमारी के प्रति मिथकों को तोड़ना. फिल्म का समापन होता है ‘अपनों को अपनाएंगे, सही सलामत घर लाएंगे’. वीडियो में अमिताभ बच्चन अपनी भारी और शानदार आवाज में लोगों को विश्वास दिलाते हुए नजर आ रहे हैं कि कोरोना विजेता खतरा नहीं हैं और ना ही वायरस को फैलानेवाले.





अमिताभ बच्चन लोगों को करते नजर आएंगे जागरुक


अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कोरोना वायरस विजेताओं के हिम्मत की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि ऐसे लोग खतरनाक बीमारी को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. मुहिम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ावा दिया जा रहा है.


आपको बता दें कि कोरोना वायरस मुहिम के लिए फिल्म बनानेवाली विज्ञापन कंपनी पहले भी मास्क फोर्स मुहिम में क्रिकेटर और खिलाड़ियों को साथ जोड़ चुकी है.  'Break the stigma' मुहिम को प्लस पोलियो अभियान की तर्ज पर तैयार किया गया है. कंपनी से जुड़े नरेश गुप्ता को उम्मीद है कि मुहिम में अभी और चेहरे जागरुकता फैलाने के लिए आगे आएंगे. हालांकि उन्होंने मुहिम को प्रभावकारी बनाने के लिए हिंदी के अलावा स्थानीय भाषा में भी तैयार करने पर जोर दिया है.


अमेरिका में कोरोना का भयावह रूप, 14 लाख 56 हजार कोरोना केस, अबतक 86,900 मौतें


Coronavirus: दुनियाभर में तीन लाख से ज्यादा मौत, मरीजों की संख्या 45 लाख के पार