Arti Singh- Deepak Chauhan Wedding: हाथों में चूड़ियां और लाल साड़ी में गजब लग रही आरती सिंंह, एक्ट्रेस ने खरीदा नया घर
Arti Singh- Deepak Chauhan Wedding: गोविंदा की भांजी आरती सिंह जल्द अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंंधने वाली हैं. एक्ट्रेस से शादी से पहले फैंस के साथ शेयर की न्यू बिगनिंग्स वाली तस्वीरें.
![Arti Singh- Deepak Chauhan Wedding: हाथों में चूड़ियां और लाल साड़ी में गजब लग रही आरती सिंंह, एक्ट्रेस ने खरीदा नया घर govidna relative aarti singh shares pictures in red saree calls it red symbol of love Arti Singh- Deepak Chauhan Wedding: हाथों में चूड़ियां और लाल साड़ी में गजब लग रही आरती सिंंह, एक्ट्रेस ने खरीदा नया घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/f1536d1e5d5cbf5cce66bd43b7c3af9d1711907154520119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arti Singh- Deepak Chauhan Wedding: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं है. एक्ट्रेस की शादी 25 अप्रैल को अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शादी के पहले एक्ट्रेस ने फैंस को अपने इंस्टाग्राम पर एक गुड न्यूज दी है.
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस से शेयर की तस्वीर
आरती सिंह ने शादी से पहले अपना नया घर खरीद लिया है. इसकी तस्वीरे उन्होंने फैंस के साथ सेयर की हैं. इंस्टाग्रम पर एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वो गेंदे के ऑरेंज और पीले फूलों से सजी बालकनी में खड़ी हुई नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें एक्ट्रेस के नए घर की बालकनी की हैं. जो कि डेकोरेडेट है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सुर्ख लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.
View this post on Instagram
लाल साड़ी में दिखीं एक्ट्रेस
बात करें एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो आरती लाल साड़ी में नजर आ रही है. इस लाल साड़ी में गोल्डन कलर से बारिक फ्लॉवर डिजाइन प्रिंटिंग की गई है. अपने इस लुक को कममप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने हाथों में भर भर के चूड़िया पहनी हुई है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने टेंपल जूलरी भी पहनी है. इन सब के साथ सोने पर सुहागा है आरती के बालों में लगा हुआ सफेद फूलों का गजरा.इन तस्वरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है - लाल इश्क .
आरती की इन तस्वीरों को देखकर फैंस उसके शादी की बधाइयां दे रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस एक्ट्रेस के लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं. बता दें होली पार्टी पर उनके भाई और फेमस कॉमेडियन कृषणा अभिषेक ने उनकी एक्ट्रेस की शादी की डेट का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि आरती की शादी 25 अप्रैल को होने वाली है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)