Govind Namdev: बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने साइड रोल में भी अपनी खूब पहचान बनाई है. हालांकि इन अभिनेताओं ने इसके लिए भी काफी संघर्ष किया है. आज हम आपको यहां ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताएंगें जिन्हें बचपन में साधु ने पीट दिया था. वहीं स्कूल में भी उन्हें बुली किया जाता था लेकिन आज ये बॉलीवुड के फेमस सपोर्टिंग एक्टर्स में से एक हैं.


गोविन्द नामदेव को बचपन में साधु ने पीटा था
हम बात कर रहे हैं गोविंद नामदेव के बारे में जिन्होंने ओएमजी 2 और भूल भुलैया 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सितारे बनने तक उनका सफर कैसा रहा है? एक इंटरव्यू में अभिनेता ने खुलासा किया था कि एक बार एक साधु ने उनकी पिटाई कर दी थी.


गोविन्द नामदेव की साधु ने क्यों की थी पिटाई
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने ओएमजी के कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए गोविंद नामदेव ने अपने बचपन की एक कहानी शेयर की थी की और कहा था, “मैंने ओएमजी में जो किरदार निभाया है, मैंने ऐसे व्यक्ति को तब देखा था जब मैं 10-11 साल का था. हमारा दोस्तों का एक ग्रुप था और रविवार को हम सब सागर (मध्य प्रदेश का एक शहर) में एक नदी के किनारे जाते थे. मैंने सागर में 7वीं तक पढ़ाई की थी. हम अपना रविवार का दिन अमरूद, मूंगफली और चने तोड़ने में बिताते थे और इसे एंजॉय करते थे. नदी के किनारे हम कुछ घास जलाते थे और चने और मूंगफली भूनते थे और पिकनिक के दौरान खूब मजे लेते थे.”


 






उन्होंने आगे कहा, “वहां एक जलाशय था और हम पानी पीने के लिए उसकी सीढ़ियों पर बैठते थे या बस आपस में खेलते थे. एक दिन, एक साधु ने हमें डांटते हुए कहा, 'मैं इस पानी का इस्तेमाल अपने शिवलिंग को स्नान करने के लिए करता हूं. तुम्हारी इस पानी को गंदा करने की हिम्मत कैसे हुई?' उन्होंने हमसे दोबारा ऐसा न करने को कहा. हम कुछ और रविवारों को वहां छुपकर गए और पानी में मजे किए. एक दिन जब मैं वहां पानी पी रहा था तो एक हाथ ने मेरी गर्दन पकड़ कर मुझे पीछे खींच लिया. और उसके बाद जो सुताई की उन्होंने मेरी. उसकी आंखें लाल थीं और वह गुस्से से जल रहा था. मुझे वह गुस्सा याद आया और जब मुझे वह किरदार मिला तो मैंने तुरंत उसे उस बाबा से जोड़ दिया.'


ये भी पढ़ें: Indian 2 Box Office Collection Day 4: ‘इंडियन 2’ का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, चार दिन का कलेक्शन है शॉकिंग