माधुरी दीक्षित के साथ रेप सीन शूट करने से पहले ऐसा था इस एक्टर का हाल, एक्ट्रेस से हाथ जोड़कर कहते थे ये बात
Prem Granth Rape Scene: माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर की फिल्म प्रेम ग्रंथ फ्लॉप साबित हुई थी मगर इस फिल्म का एक सीन बहुत वायरल हुआ था. वो सीन था रेप सीन. जिसके बारे में गोविंदा नामदेव ने खुलासा किया है.

Prem Granth Rape Scene: ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इसी में से एक प्रेम ग्रंथ थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म का एक सीन था वो सबसे ज्यादा वायरल हुआ था. वो था एक रेप सीन जिसे गोविंद नामदेव और माधुरी दीक्षित के बीच फिल्माया गया था. अब गोविंद नामदेव ने फिल्म को लेकर खुलासा किया है कि इस सीन के दौरान वो बहुत नर्वस थे साथ ही माधुरी दीक्षित की खूब तारीफ की.
गोविंद नामदेव ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में प्रेम ग्रंथ के रेप सीन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि माधुरी दीक्षित के सपोर्ट की वजह से ही ये सीन सही से शूट हो पाया था.
मैं बहुत नर्वस था
गोविंद नामदेव ने कहा- मैं इस सीन के दौरान बहुत नर्वस था. मैं इस मामले में माधुरी का बहुत बड़ा फैन बन गया था. जब कोई नया एक्टर नर्वस होता है और उसे इतनी सहयोगी और कंफर्टेबिल एक्ट्रेस मिलती है तो आप अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं. आमतौर पर ये नहीं होता है क्योंकि बड़ी एक्ट्रेसेस अपने दायरे में रहती हैं लेकिन माधुरी ने शुरुआत से ही सपोर्ट किया.
माधुरी की तारीफ की
गोविंद नामदेव ने कहा- ये सीन हमने फिल्म के लास्ट में शूट किया था. मैं हाथ जोड़कर उन्हें कहता था कि मुझे ये करना है और वो आराम से हां ठीक है जवाब देती थीं. इससे मुझे हिम्मत मिली. मुझे डर था कि कोई गड़बड़ न हो जाए खासकर जब आप टॉप एक्ट्रेस के साथ कोई सीन शूट कर रहे हो तो चीजें गलत भी हो सकती हैं लेकिन उनके सपोर्ट से सब ठीक रहा.
बता दें प्रेम ग्रंथ को राजीव कपूर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म से राजीव को बहुत उम्मीदें थीं मगर ये लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाई थी.
ये भी पढ़ें: तेरे बिन अब रह नहीं सकते', Vivian Dsena ने पत्नी नूरन के बर्थडे पर गाया गाना, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

