Govinda Bullet Injury: एक्टर गोविंदा के साथ मंगलवार सुबह हादसा हो गया. उनके पैर में गोली लग गई. गोविंदा सुबह अपनी बंदूक साफ कर रहे थे. इसी दौरान बंदूक जमीन पर गिर गई और गोली चली गई. गोली गोविंदा के पैर पर लग गई. उस वक्त गोविंदा की पत्नी सुनिता उनके साथ नहीं थीं. गोली लगने के तुरंत बाद ही गोविंदा ने अपने भाई को कॉल किया था.
भाई को किया था गोविंदा ने कॉल
गोविंदा के बड़े भाई कीर्ति कुमार ने एबीपी न्यूज से फोन पर कहा- 'जब गोविंदा को पैर में सुबह एक्सीडेंटली गोली लगी थी तो खुद गोविंदा ने मुझे कॉल किया था. गोविंदा ने घटना के बारे में बताया था कि उनके साथ क्या कुछ हो गया है.'
कीर्ति ने आगे कहा, 'आनन-फानन में मैं गोविंदा के घर पर पहुंचा और तीन-चार लोगों ने मिलकर गोविंदा को फौरन क्रिटी केयर अस्पताल पहुंचाया. ऑपरेशन के बाद गोविंदा अब ठीक हैं. अभी कुछ परिवारवाले अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टर उनका पूरी तरह से ख़्याल रख रहे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. शुक्र है घटना इतनी गंभीर नहीं थी और उन्हें ज्यादा कुछ हुआ नहीं. मैं टीवी पर आकर और कुछ नहीं बोलना चाहता हूं, मुझे बस इतना ही कहना था... मैं और कुछ कह, बता नहीं पाऊंगा.'
बता दें कि गोविंदा की पत्नी सुनिता घटना के समय मुंबई से बाहर थीं. उन्होंने जैसे ही हादसे बारे में सुना वो मुंबई के लिए निकल गईं.
गोविंदा ने जारी किया बयान
बता दें कि गोविंदा की बेटी टीना ने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि वो अपने पापा के साथ ICU में ही हैं. अभी गोविंदा ठीक हैं और 24 घंटे तक ICU में रहेंगे. इसके बाद गोविंदा ने खुद हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने ऑडियो जारी करते हुए कहा कि वो ठीक हैं. गोली लगी थी पर अब वो निकल गई है. मैं डॉक्टर्स का शुक्रियाअदा करता हूं. सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.
ये भी पढ़ें- गोली लगने के बाद ICU में हैं गोविंदा, बेटी टीना आहूजा ने कहा- पापा की हालत पहले से बेहतर