Govinda Health Update: 'हीरो नंबर वन' एक्टर गोविंदा के साथ मंगलवार को हादसा हो गया है. उनके पैर में गोली लग गई. सुबह पौने 5 बजे एक्टर के साथ हादसा हुआ. गोविंदा को इसके बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. वो CRITI केयर हॉस्पिटल में हैं. एक्टर की बेटी ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है. टीना आहूजा ने बताया कि गोविंदा का ऑपरेशन हुआ और अब वो खतरे से बाहर हैं.


कैसी है गोविंदा की तबियत?


गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बातचीत में कहा, 'मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं. अभी मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती. मगर मैं बता दूं कि पापा की सेहत पहले से काफी बेहतर है. गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफल रहा है. सारे टेस्ट भी डॉक्टर्स ने किए हैं, रिपोर्ट्स भी सकारात्मक हैं.'


आगे टीना ने कहा, 'पापा कम से कम 24 घंटे तक आईसीयू में रहेंगे. 24 घंटे के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि आगे पापा को आईसीयू में रखना है या नहीं. डॉक्टर पापा को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. घबराने की बात नहीं है, शुक्रिया.'






बता दें कि पुलिस घटना के तुरंत बाद गोविंदा के घर पहुंच गई थी. उन्होंने गोविंदा की बंदूक कब्जे में ले ली है. मामले की जांच चल रही है. वहीं मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा- एक्टर अब खतरे से बाहर हैं. उनके पैर में घुटने से चोट लगी है. गोविंदा ने पीने के लिए चाय भी मंगवाई है.


कैसे चली थी गोली?


मैनेजर ने बताया- गोविंदा बंदूक को साफ करके अलमारी में रख रहे थे. इसी दौरान बंदूक जमीन में गिर गईं और मिसफायर हो गया था. बता दें कि गोविंदा कहीं बाहर जाने वाले थे. इस दौरान उनकी पत्नी सुनिता भी उनके साथ नहीं थीं.


वहीं गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने घटना के बाद का अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि गोविंदा ने गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें कॉल किया था और कहा था कि कुछ हो गया है. इसके बाद 4-5 लोगों ने मिलकर उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया.


ये भी पढ़ें- गोविंदा को लगी गोली, अपनी ही बंदूक से जख्मी हुए एक्टर, हालत में सुधार