Dulhe Raja Box Office: 90's के दशक में गोविंदा और कादर खान की जोड़ी में बनी फिल्में दर्शकों को लोटपोट कर देती थीं. हालांकि, उनकी जोड़ी ने कुछ सीरियस फिल्में भी की लेकिन कॉमेडी फिल्मों को काफी पसंद किया गया. उनमें से एक फिल्म 'दुल्हे राजा' भी है जिसके हर सीन पर आप ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो सकते हैं. 


गोविंदा और कादर खान की जोड़ी ने बैक टू बैक कई फिल्में की लेकिन 'दुल्हे राजा' सबमें खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये पूरी फिल्म गोविंदा और कादर खान के ईर्द-गिर्द ही घूमती है.


'दुल्हे राजा' की रिलीज को पूरे हुए 26 साल


10 जुलाई 1998 को रिलीज हुई फिल्म 'दुल्हे राजा' का निर्देशन हर्मेश मल्होत्रा ने किया था. इस फिल्म को राजीव कॉल ने लिखा था. फिल्म का निर्माण ईस्टर्न प्रोडक्शन लिमिटेड ने किया था और इस कंपनी के मालिक हॉन्ग कॉन्ग के जेट ली हैं. फिल्म में गोविंदा, कादर खान, रवीना टंडन, मोहनीष बहल, जॉनी लीवर, प्रेम चोपड़ा, अंजना मुमताज, असरानी जैसे कलाकार नजर आए थे.






'दुल्हे राजा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


गोविंदा और कादर खान के बेहतरीन अभिनय से भरपूर फिल्म 'दुल्हे राजा' ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. फिल्म रोमांटिक कॉमेडी थी जिसमें गोविंदा और रवीना टंडन की कैमिस्ट्री भी देखने को मिलती है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म 'दुल्हे राजा' का बजट 5 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 21.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.


'दुल्हे राजा' की कहानी


फिल्म 'दुल्हे राजा' में दिखाया गया है कि करोड़पति केके सिंघानिया (कादर खान) का 5 स्टार होटल होता है जिसके सामने राजा (गोविंदा) का ढाबा होता है. सिंघानिया राजा के ढाबे को हटाने के लिए कई उपाय करता है लेकिन नाकामयाब रहता है. सिंघानिया और राजा एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. इसके बाद क्या-क्या होता है ये आप इस फिल्म में देख सकते हैं और इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.




'दुल्हे राजा' से जुड़ी अनसुनी बातें


फिल्म 'दुल्हे राजा' भले 26 साल पहले आई हो लेकिन आज भी इसे देखकर हंसी आ ही जाती है. इस फिल्म से जुड़ी कई ऐसी बातें जिनके बारे में शायद ही आपने सुना हो इसलिए यहां कुछ अनसुनी बातें भी बता रहे हैं जिसकी जानकारी आईएमडीबी के अनुसार है.


1.90's के दौर में गोविंदा की लगभग हर सुपरहिट फिल्म डेविड धवन के निर्देशन में बनी होती थीं लेकिन 'दुल्हे राजा' डेविड धवन की फिल्म थी फिर भी सुपरहिट रही.


2.इस फिल्म के लिए रवीना टंडन से पहले ममता कुलकर्णी को साइन किया गया था. लेकिन कुछ कारणों से वो बैक आउट कर गईं और रवीना टंडन की एंट्री हो गई.


3.फिल्म 'दुल्हे राजा' के एक सीन में गोविंदा एक के बाद एक कई चश्मे बदलते हैं. उन्होंने ये सीन खुद बीटलेस आर्टिस्ट डॉन लेनन से प्रेरित होकर अपनाया था.


4.फिल्म 'दुल्हे राजा' को कन्नड़ सिनेमा में 'शुक्रदेशे' (2001) नाम से फिर बनाया गया था जिसे कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था. वो फिल्म भी सुपरहिट हुई थी लेकिन 'दुल्हे राजा' जैसी लोकप्रियता नहीं बटोर पाई.


5.फिल्म के डायरेक्टर हर्मेश मल्होत्रा ने 'दुल्हे राजा' का सुपरहिट गाना 'अंखियों से गोली मारे' नाम से एक पूरी फिल्म 2002 में बनाई थी. इसमें हर्मेश ने गोविंदा, रवीना टंडन और कादर खान की तिकड़ी को लिया था लेकिन वो फिल्म फ्लॉप हो गई थी.


यह भी पढ़ें: 'मेरा कुछ सामान' जैसे सुपरहिट गाने के बोल को RD Burman ने समझा था 'कूड़ा'! Gulzar ने सुनाया मजेदार किस्सा