Guess The Celeb Name: बॉलीवुड के नामी सितारे अक्सर अपनी बचपन की तस्वीरें और यादें दर्शकों के साथ साझा करते नजर आते हैं. रोजाना इन स्टार्स की बचपन की यादें इंटरनेट के गलियारों पर छाती दिखाई देती हैं. जितना दिलचस्प दर्शकों को इनकी प्रोफेशनल लाइफ में रहता है उससे कई ज्यादा दिलचस्प इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से में भी रहता है. हम रोजाना आपको आपके चहीते सितारों की जिंदगी से रूबरू करवाते नजर आते हैं. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आज आपको बॉलीवुड के उस नामी हस्ती की बचपन की तस्वीर से रूबरू करवा दिया जाए जो आज अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है.


गोविंदा के बचपन की तस्वीर हुई वायरल


फोटो में दिख रहा यह शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड में कॉमेडी का तड़का लगाकर दर्शकों को हमेशा से हंसाने वाले अभिनेता गोविंदा (Govinda) हैं. जी हां यह तस्वीर गोविंदा के बचपन की है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गोविंदा ने बेशक फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद खूब दौलत शोहरत देखी हो लेकिन उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता है. गोविंदा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए खूब स्ट्रगल किया है.






पिता के डूबते फिल्मी करियर ने गोविंदा के परिवार को बर्बादी के मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया था. यूं तो पहले इनका परिवार मुंबई के पॉश इलाके में रहता था लेकिन जिस तरह से उनके पिता का करियर फ्लॉप होता रहा वैसे वैसे गोविंदा के परिवार को उस घर को छोड़ छोटे से घर में गुजारा करना पड़ा. घर की खराब आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए जब गोविंदा ने नौकरी करनी चाहिए तो नौकरी पाना भी उनके लिए आसान नहीं था. लेकिन कहते हैं ना मेहनत करने वालों की हार नहीं होती. गोविंदा ने धीरे-धीरे अपना फिल्मी सफर का रास्ता तय कर ही लिया.


यह भी पढ़ें- Christmas 2022: Ram Charan से लेकर Allu Arjun तक साउथ के इन स्टार्स ने खेला सीक्रेट सेंटा गेम, यहां देखें इनसाइड फोटो