Happy Birthday Govinda: कभी Neelam Kothari के प्यार में पागल थे गोविंदा, उनके लिए पत्नी Sunita से भी तोड़ ली थी अपनी एंगेजमेंट!
Govinda Birthday: गोविंदा (Govinda) और नीलम कोठारी (Neelam Kothari) ने बैक टू बैक 14 फिल्मों में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा, नीलम पर पूरी तरह से लट्टू थे.
![Happy Birthday Govinda: कभी Neelam Kothari के प्यार में पागल थे गोविंदा, उनके लिए पत्नी Sunita से भी तोड़ ली थी अपनी एंगेजमेंट! Govinda Broke Off His Engagement With Sunita Ahuja For Neelam Kothari, know what happened next Happy Birthday Govinda: कभी Neelam Kothari के प्यार में पागल थे गोविंदा, उनके लिए पत्नी Sunita से भी तोड़ ली थी अपनी एंगेजमेंट!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/45a792792c5aaa6b412295d635267c53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Govinda Birthday: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) 58 साल के हो गए हैं. 21 दिसंबर 1963 को उनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. इस बीच बात आज 80-90 के दशक की हिट जोड़ियों में से एक गोविंदा (Govinda) और नीलम कोठारी (Neelam Kothari) की जोड़ी की, जिनके चर्चे आज भी जब-तब इंडस्ट्री में होते रहते हैं. आपको बता दें कि गोविंदा और नीलम की जोड़ी एक समय दर्शकों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी. वहीं, इन दोनों ही स्टार्स के अफेयर के चर्चे भी अक्सर सुनाई देते थे.
गोविंदा और नीलम साल 1986 में आई फिल्म ‘इल्ज़ाम’ में सबसे पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे. इसके बाद नीलम और गोविंदा ने बैक टू बैक 14 फिल्मों में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा, एक्ट्रेस नीलम कोठारी पर पूरी तरह से लट्टू थे और उनसे शादी करना चाहते थे. गोविंदा की वर्तमान वाइफ और तब की गर्लफ्रेंड और मंगेतर रहीं सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से भी एक्टर यही एक्स्पेक्ट करते थे वे नीलम की तरह बन जाएं.
कहते हैं इस बात को लेकर गोविंदा और सुनीता के बीच काफी झगड़े होते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार आपसी बहस में सुनीता ने नीलम कोठारी को लेकर कुछ कह दिया था. इस बात से गोविंदा इतने खफा हो गए थे कि उन्होंने सुनीता से अपनी एंगेजमेंट ही तोड़ ली थी.
बहरहाल, खुद गोविंदा की मानें तो इस घटना के बाद सुनीता यदि उन्हें पांच दिन के अंदर कॉल नहीं करतीं, तो वे नीलम से ही शादी कर लेते. आपको बता दें कि गोविंदा के पिता भी नीलम कोठारी को अपने घर की बहू बनाना चाहते थे. हालांकि, गोविंदा की मां नहीं मानीं और उन्होंने अपने एक्टर बेटे को सुनीता अहुजा से शादी करने के लिए कहा. आपको बता दें कि गोविंदा अपनी मां की कहीं बात कभी नहीं टालते थे. यही वजह थी कि गोविंदा और नीलम के रिलेशन पर हमेशा-हमेशा के लिए ब्रेक लग गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)