Govinda Bullet Injury Live: गोली लगने के बाद खतरे से बाहर हैं गोविंदा, हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचीं कश्मीरा, सीएम शिंदे ने किया फोन

Govinda Bullet Injury Live: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को आज गलती से अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई. इस खबर से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 01 Oct 2024 01:38 PM
Govinda Bullet Injury Live: अरशद वारसी और अरबाज़ खान ने गोविंदा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

गोविंदा को गोली लगने पर अभिनेता अरशद वारसी और निर्माता/अभिनेता अरबाज़ ख़ान ने एबीपी न्यूज़ के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी और घटना पर दुख जताया. दो‌नों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था... हमें इस बात का बहुत अफ़सोस है. अरशद और अरबाज़ ने गोविंदा के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

Govinda Bullet Injury Live: गोविंदा से लोडेड गन रखने की वजह जानना चाहती है पुलिस

गोविंदा मिस फायरिंग मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं पुलिस अब गोविंदा से लोडेड गन रखने की वजह जानना चाहती है.  पुलिस, कहा- जांच पूरी होने तक क्लीन चीट नहीं दी जाएगी. 

Govinda Bullet Injury Live: गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार बोले- 1-2 दिन अस्पताल में रहेंगे एक्टर

अभिनेता गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, "सब(गोली निकाल ली गई है) कुछ हो गया है. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम के लिए कहा है लेकिन गोविंदा चाहते हैं अगर सब ठीक रहे तो वे आज शाम ही घर चले जाएं. गोली पैर के अंगूठे में लगी थी, वे जाने से पहले रिवॉल्वर चेक कर रहे थे तभी रिवॉल्वर हाथ से गिर गया और गोली चल गई. वे ठीक हो रहे हैं. मैं उनके चाहने वालों को धन्यवाद करता हूं... वे 1-2 दिन यहां रहेंगे, सभी लोग मेरे भाई को प्यार करते हैं और सभी ने उनकी तबीयत की जानकारी ली है..."

Govinda Bullet Injury Live: गोविंदा का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचीं कश्मीरा शाह

गोविंदा के गलती से पैर में गोली लग जाने की खबर के बाद से फैंस एक्टर की जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं. इन सबके बीच गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को उसी अस्पताल के बाहर देखा गया जहां गोविंदा एडमिट हैं. माना जा रहा है कि कश्मीरा शाह गोविंदा का हाल-चाल जानने पहुंची हैं. बता दें कि गोविदा और उनकी फैमिली की काफी समय से भांजे कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह संग मनमुटाव चल रहा है. 

Govinda Bullet Injury Live: सीएम शिंदे ने फोन पर गोविदा का हाल-चाल जाना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अभिनेता गोविंद से फोन पर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सीएम ने एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों को गोविंदा की बेस्ट केयर करने और उनके शीघ्र स्वस्थ होने को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं.


 

Govinda Bullet Injury Live: गोविंदा ने खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया

गोविंदा ने अब खुद एबीपी न्यूज को वॉइस नोट के जरिए अपना हेल्थ अपडेट दिया है. गोविंदा ने कहा, आप लोगों और मां-बाप के आशीर्वाद और गुरू की कृपा की वजह से जो गोली लगी थी वो निकाल दी गई है. मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर्स का. आदरणीय डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सब लोगों की प्रार्थनाओं का, आप सब का धन्यवाद

Govinda Bullet Injury Live: गोविंदा ने भाई कीर्ति को कॉल कर घटना के बारे में बताया था

गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि जब गोविंदा को पैर में सुबह एक्सीडेंटली गोली लगी थी तो ख़ुद गोविंदा ने उन्हें कॉल किया था और घटना के बारे में बताया था कि उनके साथ क्या कुछ हो गया है.कीर्ति ने‌ कहा कि आनन-फ़ानन में मैं गोविंदा के घर पर पहुंचा और तीन-चार लोगों ने मिलकर गोविंदा को फ़ौरन क्रिटीकेयर अस्पताल पहुंचाया. ऑपरेशन के बाद गोविंदा अब ठीक हैं, अभी कुछ परिवारवाले अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टर उनका पूरी तरह से ख़्याल रख रहे हैं, चिंता की कोई बात नहीं है.कीर्ति कुमार ने कहा शुक्र है कि घटना इतनी गंभीर नहीं थी और उन्हें ज्यादा कुछ हुआ नहीं. मैं टीवी पर आकर और कुछ नहीं बोलना चाहता हूं, मुझे बस इतना ही कहना था... मैं और कुछ कह, बता नहीं पाऊंगा.

Govinda Bullet Injury Live: घटना के समय गोविंदा की पत्नी सुनीता थीं मुंबई से बाहर

रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा घटना के समय  मुंबई में नहीं थीं. हालांकि जैसे ही उन्हें गोविंदा को गोली लगने के बारे में पता चला है तो वो मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. वो अगले दो घंटे में मुंबई आ जाएंगी. 

Govinda Bullet Injury Live: गोविंदा की बेटी ने बताया कैसी है एक्टर की हालत

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने एबीपी न्यूज़ से फ़ोन पर कहा मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं. अभी मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती.मगर मैं बता दूं कि पापा की सेहत पहले से काफ़ी बेहतर है.गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफ़ल रहा है.सारे टेस्ट भी डॉक्टर्स ने किये हैं, रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव हैं, पापा कम से कम 24 घंटे तक आईसीयू में रहेंगे. 24 घंटे के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि आगे पापा को आईसीयू में रखना है या नहीं. डॉक्टर पापा को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं, घबराने की बात नहीं है, शुक्रिया.

बैकग्राउंड

Govinda Shot By Gun: एक्टर टर्न पॉलिटिशियन गोविंदा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल गोविंदा को मंगलवार सुबह अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने पुष्टि की कि राजा बाबू एक्टर ने गलती से अपने पैर में गोली मार ली और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.


एक्स पर, एएनआई ने ट्वीट किया, "मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, "अभिनेता और शिव सेना नेता गोविंदा को आज सुबह उनकी ही रिवॉल्वर से गलती से पैर में गोली लगने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. ज्यादा जानकारी का इंतजार है." एक सूत्र के मुताबिक, गोविंदा जब अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तो उनके पैर में चोट लग गई और गोली चल गई. पुलिस के मुताबिक गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


गोविंदा के मैनेजर ने क्या कहा? 
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि 60 वर्षीय अभिनेता, जो एक शिव सेना नेता भी हैं, कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे. वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को उसके डिब्बे में रख रहे था, तभी उनसे वो गिर गई और बंदूक चल गई जिसके बाद गोली उनके पैर में लग गई. सिन्हा ने कहा, "डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वह अभी अस्पताल में हैं."


24 घंटे आईसीयू में रहेंगे गोविंदा
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर एक्टर का हेल्थ अपडेट भी शेयर कर दिया है. टीना ने कहा, " मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं.अभी मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती...मगर मैं बता दूं कि पापा की सेहत पहले से काफ़ी बेहतर है. गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफ़ल रहा है. पापा कम से कम 24 घंटे तक आईसीयू में रहेंगे.24 घंटे के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि आगे पापा को आईसीयू में रखना है या नहीं." 


गोविंदा वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो गोविंदा की आखिरी बार ऑन-स्क्रीन फिल्म रंगीला राजा (2019) में देखा गया था. तब से उन्होंने सिनेमा से ब्रेक ले लिया है और रियलिटी शो में नज़र आ रहे हैं. 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गोविंदा ने शिवसेना का दामन थाम लिया था. 


ये भी पढ़ें:-अंधविश्वास ने किया गोविंदा का करियर बर्बाद, एक साथ साइन कर ली थीं बी-सी ग्रेड फिल्म

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.