Govinda On Avatar: साल 2009 में हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की बहुचर्चित फिल्म 'अवतार' (Avatar 1) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अपने शानदार प्रदर्शन से उस दौरान अवतार ने हर किसी को प्रभावित किया था. 13 साल बाद अब अवतार का दूसरा पार्ट यानी 'अवतार द वे ऑफ वाटर' (Avatar The Way Of Water) सिनेमाघरों में धुआंधार कमाल दिखा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेम्स कैमरून ने अ'वतार पार्ट 1' के लिए हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार गोविंदा (Govinda) को ऑफर दिया था पर उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था. हालांकि, फिल्म का टाइलट गोविंदा ने ही दिया था. ऐसे में जानते हैं कि गोविंदा ने ये फिल्म क्यों छोड़ी थी.


गोविंदा को मिला था अवतार का ऑफर


'अवतार' हॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनने की कगार पर है. फिल्म का पार्ट 2 इन दिनों दुनिया भर में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में रुख किया जाए 13 साल पहले आई अवतार की तरफ तो इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने इस बात का दावा किया था कि उन्हें डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने 'अवतार' फिल्म को ऑफर किया था. गोविंदा ने कहा था- 'हालांकि उस समय इस फिल्म का टाइटल तय नहीं था तब मैंने उनको अवतार नाम का सुझाव दिया. मैंने उनको पहले ही कह दिया था कि उनकी फिल्म सुपरहिट साबित होगी और 7 साल के अंदर नहीं बनेगी. आपकी जो कहानी है उसमें काफी वक्त लगेगा.


इस बात पर वो खफा भी हो गए थे, फिर मैंने उनको समझाया कि आप अवतार बना रहें और वो भी ईश्वर का अंश है और अपंग है तो भला ये कैसे संभव है. इतना नहीं 410 दिन आप मेरे शरीर पर नीला रंग का पेंट रखेंगे, जो मेरे लिए कतई संभव नहीं है.' इस तरह से गोविंदा ने 'अवतार' के ऑफर को ठुकरा दिया था. 


बॉक्स ऑफिस पर छाई अवतार 2


बेशक गोविंदा ने हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की 'अवतार' को ठुकरा दिया, लेकिन आज जेम्स की मेहनत और लगन का फल उनको 'अवतार पार्ट 2' (Avatar 2) के जरिए और ज्यादा मिल रहा है. मालूम हो कि रिलीज के महज तीन में 'अवतार द वे ऑफ वाटर' (Avatar The Way Of Water) ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है.


यह भी पढ़ें- विवादित बयान के चलते इस Kannada एक्टर से नाराज फैन, प्रोग्राम के बीच में फेंका जूता