बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'अवतार' ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने से इंकार कर दिया था. इतना ही नहीं गोविंदा ने कहा कि इस फिल्म का नाम भी उन्होंने ही निर्देशक को सुझाया था.


हाल ही में टीवी शो आप की अदालत में पहुंंचे गोविंदा ने अपने जीवन से जुड़े कई राज खोले हैं. गोविंदा से जब पूछा गया कि उन्होंने हॉलीवुड की इतनी बड़ी फिल्म को क्यों ठुकरा दिया था. तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, '''अवतार' टाइटल मैंने ही दिया था और वो एक बहुत सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. मैंने उन्हें पहले बोल दिया था कि तुम्हारी ये फिल्म बहुत हिट होने वाली है. साथ ही मैंने ये भी कह दिया था कि तुम्हारी ये फिल्म सात साल नहीं बनेगी. तुम पिक्चर नहीं कम्पलीट कर पाओगे ऐसा मुझे लगता है. इस पर तो वो बहुत ही गुस्सा खा गए मुझपर.''


गोविंदा ने आगे कहा कि फिल्मकार उनकी इस बात से नाराज हो गए और उनसे बोले कि तुम ऐसा कैसे कह सकते हो. गोविंदा ने बताया, ''उन्होंने कहा कि तुम ऐसा कैसे कह सकते हो. इस पर मैंने कहा कि तुम अवतार चाह रहे हो और वो अपंग है. वो इश्वर का अंश है और अपंग है ये नहीं होगा. ये संभव ही नहीं है.''





फिल्म को नकारने के सवाल पर गोविंदा ने कहा, ''मैं जिस टाइप का आदमी हूं तुम मुझसे 410 दिन तुम चाह रहे हो. मैं आर्युवेद, पतांजलि और पता नहीं क्या क्या करता रहता हूं. तुम मेरे पूरी बॉडी पर कलर लगाओगे मुझसे नहीं हो पाएगा. मैंने उनसे कह दिया था कि ये फिल्म बड़ी हिट होगी और उसके करीब 8-9 साल बाद ये फिल्म रिलीज हुई थी.''





बता दें कि इंडिया टीवी के इसी कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि 49 साल की उम्र में उन्होंने अपनी ही पत्नी से दोबारा शादी की थी. 49 साल की उम्र में दोबारा शादी करने के सवाल पर गोविंदा ने हंसते हुए कहा, "वही हुआ जो सही थी, ऐसा नहीं हुआ कि कहीं हो गया (कहीं और हो गया). मेरी मां ने कहा कि गोविंद 49 की उम्र में तुम फिर से शादी करो. 49 की उम्र में करो और समुंदर पार करो."