एक बहन कैंसर से मर गई, दूसरी आग में जल गई... बेहद दर्दनाक रही बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की जिंदगी
Actor Tragic Story: कई बार ऐसा होता है कि एक हंसता-मुस्कुराता इंसान अपने अंदर कई राज, कई दर्द और कई परेशानियां लिए घूम रहा होता है. ऐसा ही एक चेहरा बॉलीवुड की दुनिया में भी मौजूद है.
![एक बहन कैंसर से मर गई, दूसरी आग में जल गई... बेहद दर्दनाक रही बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की जिंदगी govinda faced tragedies as sister kamini khanna burnt in fire padma sharma died due to cancer एक बहन कैंसर से मर गई, दूसरी आग में जल गई... बेहद दर्दनाक रही बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की जिंदगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/5aba4bd26a6acf6f15f6785515b31d891713622175798646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actor Tragic Story: 'मुस्कुराते हुए चेहरे, छिपाए राज इनमें गहरे...' ये लाइनें तो आपने सुनी ही होंगी. इन लाइनों का हकीकत से गहरा ताल्लुक है. कई बार ऐसा होता है कि एक हंसता-मुस्कुराता इंसान अपने अंदर कई राज, कई दर्द और कई परेशानियां लिए घूम रहा होता है. लेकिन हम उसके चेहरे पर हंसी देखकर सोचते हैं कि वो तो बहुत खुशहाल है. ऐसा ही एक चेहरा बॉलीवुड में भी है जो जाहिर तौर पर तो हमेशा हंसता पाया जाता है लेकिन उसने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ झेला है.
हम जिस बॉलीवुड हस्ती की बात कर रहे हैं, वो एक सुपरस्टार है. दुनिया उसे 'हीरो नंबर वन' कहकर पुकारती है. जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि गोविंदा हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई. गोविंदा ने प्रोफेशनल लाइफ में काफी सक्सेस और अचीवमेंट हासिल की लेकिन पर्सनल लाइफ में वो बहुत दर्द से गुजरे.
कैंसर से हुई बहन की मौत
दरअसल गोविंदा ने अपनी जिंदगी में अपनी एक बहन को खो दिया. उनकी बहन पदमा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं हैं. ई24 की मानें तो पद्मा शर्मा जो कि एक सिंगर थीं उन्हें कैंसर था जिसके चलते उनका निधन हो गया. पद्मा के दो बच्चे एक्टर कृष्णा अभिषेक और एक्ट्रेस आरती सिंह हैं. जब आरती महज चार महीने की थीं तभी उनकी मां पद्मा का निधन हो गया था. जिसके बाद आरती के पिता ने पद्मा की ही एक सहेली को उन्हें गोद दे दिया.
आग में जल गई दूसरी बहन
गोविंदा की दूसरी बहन कामिनी खन्ना हैं,जो 70 फीसदी तक आग में जल गई थीं. रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा की बहन स्टोव पर खाना बना रही थीं और तभी स्टोव फट गया और वे बुरी तरह जल गईं. लंबे समय तक कामिनी का इलाज चलता रहा जिसके बाद वे ठीक हो गईं. शादी के बाद भी कामिनी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वे पाई-पाई को मोहताज हो गईं. हालांकि बाद में कामिनी ने अपनी मेहनत के दम पर अपने परिवार को संभाला. उनकी एक बेटी रागिनी खन्ना हैं जिन्हें टीवी सीरियल 'ससुराल गेंदा फूल' से खूब शोहरत मिली.
4 महीने की बेटी का हुआ निधन
बहनों के दुख के अलावा गोविंदा ने संतान खोने का दर्द भी झेला है. रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा और उनकी पत्नी ने पहले एक बेटी को वेलकम किया था जो कि उनकी बेटी टीना से बड़ी थीं. हालांकि प्री-मच्योर बेबी होने की वजह से उसने चार महीने की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)