पैर में गोली लगने के बाद अब कैसी है Govinda की तबीयत? डिस्चार्ज करने पर डॉक्टर ले सकते हैं फैसला
Govinda Health Update: गोविंदा पैर में गोली लगने के बाद हॉस्पिटल में हैं. डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं. मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते हुए वो फायर हो गई थी जिसमें गोविंदा घायल हो गए थे.
Govinda Health Update: फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर गोविंदा का इलाज मुंबई के हॉस्पिटल में चल रहा है. मंगलवार को गोली लगने के तुरंत बाद सुबह-सुबह उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में लाया गया था. उनकी हेल्थ रिपोर्ट की मानें तो वो फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया है. इससे पहले उनसे हॉस्पिटल में मुलाकात करने के लिए कई फिल्मी हस्तियां पहुंची थीं. रवीना टंडन भी उनसे मिलने गईं.
कहां हो रहा है गोविंदा का इलाज?
मुंबई में जुहू के क्रिटीकेअर अस्पताल में भर्ती गोविंदा को कुछ घंटों पहले आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ़्ट किया गया. यहीं गोविंदा भर्ती हैं.
जल्द हो सकते हैं डिस्चार्ज
तबीयत में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए डॉक्टर्स गोविंदा को डिस्चार्ज करने संबंधी कोई फ़ैसला ले सकते हैं. गोविंदा के मैनजर ने पिछले दिनों अपने बयान में बताया था कि एक्टर खतरे से बाहर हैं.
#WATCH | Actor and Shiv Sena leader Govinda's wife Sunita Ahuja arrives at CritiCare Asia where he is admitted.
— ANI (@ANI) October 2, 2024
She says, "He is better. We will admit him to the normal ward today. He is much better than yesterday. He will be discharged the day after tomorrow. With everyone's… pic.twitter.com/WZYfjJH2GS
पत्नी सुनिता ने कहा था ये
गोविंदा की पत्नी सुनिता ने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था- सर अभी ठीक हैं. वो पहले से बहुत बेहतर हैं. उन्हें जल्द डिस्चार्ज भी किया जाएगा. हर जगह उनके लिए पूजा-प्रार्थना चल रही है. फैंस पैनिक मत कीजिए. कुछ महीने बाद सर फिर डांस करने लगेंगे.
मुंबई पुलिस ने की पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, गोविंदा से मुंबई पुलिस इस घटना के संबंध में डिटेल पूछताछ कर चुकी है. गोविंदा की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया था कि साफ करने के बाद आलमरी में रिवॉल्वर रखते हुए नीचे गिरकर फायर हो गई थी जिससे उनके पैर में गोली लगी थी. इसी मामले में पुलिस उनसे डिटेल पूछताछ की.
View this post on Instagram
बता दें कि गोविंदा के पास ये रिवॉल्वर पिछले 20-25 साल से है. इसका उनके पास लाइसेंस है. ये हादसा 1 अक्टूबर की सुबह उस वक्त हुआ था जब एक्टर मुंबई से कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- जब नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद मिथुन चक्रवर्ती में आ गया था घमंड, प्रोड्यूसर ने एक्टर का यूं तोड़ा था 'अहंकार'