Govinda Extra Marital Affair: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर खबरें आ रही हैं कि वे अपनी वाइफ सुनीता आहूजा संग तलाक ले रहे हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा का किसी 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. जैसे ही ये खबर सामने आई, नेटिजन्स ने उस एक्ट्रेस के नाम का अंदाजा लगा लिया है.


इस एक्ट्रेस संग चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर?
रेडिट पर एक पोस्ट में जब गोविंदा और सुनीता के डिवोर्स का दावा किया गया था. हालांकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. इसी पोस्ट पर नेटिजन्स ने गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बात की. गोविंदा का किसके साथ अफेयर है इसे लेकर यूजर ने लिखा- 'शायद प्राजक्ता माली या गिरीजा जोशी.' इसी पर एक यूजर ने रिप्लाई किया- 'मुझे नहीं लगता प्राजक्ता माली हो सकती है, उनका किसी नेता के साथ अफेयर था, वो टू टाइमिंग तो नहीं कर सकती.'


गोविंदा का इस एक्ट्रेस संग चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, मराठी सुनते ही नेटिजन्स ने गेस कर लिया नाम




 


'गोविंदा की बेटी उस लड़की से बड़ी है'
गोविंदा के 30 साल की एक्ट्रेस के साथ अफेयर होने की खबरों पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. नेटिजन्स का कहना है कि एक्टर की बेटी की उम्र भी 30 से ज्यादा होगी. एक यूजर ने लिखा- 'क्या कोई जानता है ये मराठी अभिनेत्री कौन है? ये भी खौफनाक है कि गोविंदा की बेटी उस लड़की से बड़ी है जिसके साथ उसका अफेयर चल रहा है.'



गोविंदा के मैनेजर ने तलाक की खबरों पर किया रिएक्ट
बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल हो चुके हैं. कपल के दो बच्चे यशवर्धन और टीना हैं. गोविंदा या सुनीता ने अब तक अपने तलाक की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है, हालांकि एक्टर के मैनेजर शशि सिन्हा ने इस बारे में बात की है. शशि ने ई-टाइम्स से कहा- 'परिवार के कुछ सदस्यों के दिए गए कुछ बयानों के की वजह से कपल के बीच विवाद रहे हैं. इसमें और कुछ नहीं है और गोविंदा एक फिल्म शुरू करने वाले हैं जिसकी वजह से हमारे ऑफिस में कलाकार आ रहे हैं. हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.'


ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की 'पठान 2' कंफर्म? जॉन अब्राहम ने अपने रोल को लेकर दिया बड़ा हिंट