Film On Inflation: हंसाते-गुदगुदाते मिडिल क्लास की समस्या को दिखाती है 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया', गोविंदा-जॉनी लीवर समेत ये सितारे आए थे नज़र
Film On Inflation: महंगाई हर ज़माने में आम लोगों की सबसे बड़ी समस्या रही है. इस समस्या को फिल्ममेकर्स ने कई फिल्मों मे दिखाने की कोशिश की. इन्हीं में से एक फिल्म का नाम आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया है.
Bollywood Film On Inflation: महंगाई हर ज़माने में आम लोगों की सबसे बड़ी समस्या रही है. कमाई कम और खर्चा ज्यादा, इस समस्या से हर गरीब आदमी परेशान रहता है. इसी परेशानी को दिखाने के लिए बॉलीवुड में भी फिल्ममेकर्स ने कई फिल्में बनाई हैं. इन्हीं में से एक फिल्म है मल्टी स्टारर फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया'. फिल्म में हल्के फुल्के अंजाज़ में आम जनता के महंगाई से लड़ने की कहानी दिखाई गई है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फ़िल्म तीन दोस्तों रवि (चन्द्रचूड़ सिंह), अप्पू खोटे (जॉनी लीवर) और विजय (विजय आनंद) के परिवार की है. मीना (तब्बू), विमला (केतकी देव) और अंजली (ईशा कोपिकर) तीनों ने पत्नियों का रोल निभाया है. नौकरी नहीं होने और कर्ज़ लेकर घर चलाने के चलते इनकी ज़िंदगियों में दिक्कतें पैदा होती हैं. उनकी आमदनी से ज़्यादा ख़र्चा हो रहा है, जिस वजह से ये तीनों कर्ज में आने के साथ ड्रग्स के कारोबार में भी फंस जाते हैं. इसी के चलते उनकी पत्नियां काम करने लगती हैं और घर का खर्चा चलाने की कोशिश करती हैं. अंत में उनकी मदद भीष्मा (गोविंदा) और झुमरी (जूही चावला) करते हैं और उन्हें ये बात समझा देते हैं कि आज के दौर में एक नहीं बल्कि दो कमाइयों की जरूरत है.
साल 2001 में आई इस फिल्म का निर्देशन के राघवेंद्र रॉव ने किया था. करीब पांच करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. हालांकि टीवी पर आज भी ये फिल्म जब आती है तो लोग इसे खूब पसंद करते हैं. इस फिल्म के कई सितारे अब फिल्मी पर्दे से गायब हो चुके हैं, जबकि कुछ कलाकार कभी कभी किसी फिल्म या वेब सीरीज़ में नज़र आ जाते हैं. गोविंदा ने फिल्म पार्टनर से अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी लेकिन पहले की तरह कामयाब नहीं रहे. इसके साथ चन्द्रचूड़ सिंह, जॉनी लीवर, विजय आनंद और केतका देव फिल्मी पर्दे पर अब न के बराबर दिखाई देते हैं. वहीं, तब्बू हाल ही में आई फिल्म भूल भुलइया 2 में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.
Amitabh Bachchan की ऑन स्क्रीन मां निरूपा रॉय, जिन्होंने अपने किरदारों से बनाई अलग पहचान