Aamir Khan से लेकर Kabir Bedi तक, इन अभिनेताओं ने झेला अपने बच्चों की मौत का दर्द, किसी की बीमारी से हुई मौत तो किसी ने की आत्महत्या
इस लिस्ट में देखिए बॉलीवुड के वो स्टार्स जिन्होंने अपनी जिंदगी में बच्चे की मौत का दुख झेला है.
Bollywood Stars who lost their kids: बड़े पर्दे पर अपनी जबरदस्त एक्टिंग के जरिए लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले स्टार्स के दिल में कितना दर्द छुपा होता है इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं. बॉलीवुड के वो सितारे जो पर्दे पर हंसते-हंसते किरदारों को निभा जाते हैं लेकिन उनके इस हंसते चहेरे के पीछे कितना दुख औक दर्द है शायद बेहद कम ही लोग जानते होंगे. क्योंकि कई बार सितारों की दुख भरी दास्तानों को इनके किरदारों के पीछे छिपा दिया जाता है या भूला दिया जाता है.. इस लिस्ट में देखिए बॉलीवुड के वो स्टार्स जिन्होंने अपनी जिंदगी में बच्चे की मौत का दुख झेला है.
आमिर खान (Aamir Khan )
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की जिंदगी इतनी भी परफेक्ट नहीं. एक वक्त उनकी जिंदगी में एसा आया था जब वो पिता बनने वाले थे, पत्नी गर्भवती थी.अपने बच्चे के स्वागत के लिए आमिर ने जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी थी.लेकिन अचानक किसी कारण से आमिर की पत्नी का गर्भपात हो गया. आमिर खान को इस खबर से काफी झटका लगा था. लेकिन आमिर इस दर्द को दिल में छुपाए आगे बढ़ गए.
शेखर सुमन (Shekhar Suman)
शेखर सुमन के हंसते चहरे के पीछे एक घाव छिपा हुआ है. शेखर अपने 11 साल के बेटे की मौत का दर्द झेत चुके हैं. दिल से जुड़ी बीमारी के कारण उनके बेटे आयुष का देहांत हो गया. आज भी कई दफा इंटरव्यू में वो अपने बच्चे को याद कर भावुक हो जाते हैं.
गोविंदा (Govinda)
गोविंदा भी बेटी की मौत के दुख से सामना कर चुके हैं. 4 महीने की छोटी परी को अपने हाथों से थामे रखने का एहसास गोविंदा के दिल में आज भी जिंदा है. एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए गोविंदा ने बताया था कि- बेटी के समय से पैदा होने की वजह से वो कुछ वक्त तक ही जी पाई.
कबीर बेदी (Kabir Bedi)
कबीर बेदी ने अपने नौजवान बेटे का शव अपने कंधो पर उठाया है. उनके बेटे सिद्धार्थ डिप्रेशन का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. आज भी ये सब सोच कबीर बेदी का दिल रो पड़ता है.