गोविंदा शादी के बाद इस एक्ट्रेस के प्यार में हो गए थे बुरी तरह गिरफ्तार, छोड़ दिया था घर-बार लेकिन...
Govinda Rani Love Affair: अपने फिल्मी करियर में गोविंदा का नाम वैसे तो कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, लेकिन एक एक्ट्रेस के लिए उन्होंने अपना घर तक छोड़ दिया था.
![गोविंदा शादी के बाद इस एक्ट्रेस के प्यार में हो गए थे बुरी तरह गिरफ्तार, छोड़ दिया था घर-बार लेकिन... Govinda love affair with rani mukerji wife sunita ahuja caught him red handed गोविंदा शादी के बाद इस एक्ट्रेस के प्यार में हो गए थे बुरी तरह गिरफ्तार, छोड़ दिया था घर-बार लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/4678aa6338a566da976150c8ccd341291671023772470398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Govinda Rani Love Affair: गोविंदा (Govinda) 90 के दशक के मशहूर हीरो थे. गोविंदा ने अपने समय में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वैसे तो गोविंदा की जोड़ी करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और नीलम कोठारी जैसी अभिनेत्रियों के साथ खूब पसंद की गई, लेकिन एक को-स्टार पर एक्टर अपना दिल हार बैठे थे. जी हां, एक समय ऐसा भी आया था, जब गोविंदा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे. बॉलीवुड में वैसे तो कई लव किस्से मशहूर हुए हैं, लेकिन गोविंदा और रानी की ये लव स्टोरी बिलकुल फिल्मी है.
रानी पर आ गया गोविंदा का दिल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा रानी मुखर्जी के प्यार में इस कदर गिरफ्तार हो गए थे कि वे अपनी पत्नी सुनीता आहूजा तक को छोड़ने को तैयार थे. उन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में गोविंदा और रानी मुखर्जी के लव अफेयर के खूब चर्चे थे. गोविंदा और रानी 90's की सुपरहिट जोड़ी थी और दोनों एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे थे. फिल्म 'हद कर दी आपने' में साथ में काम करने के दौरान गोविंदा का दिल रानी पर आ गया. दरअसल, रानी शुरुआत से ही गोविंदा की फैन थीं. गोविंदा का खुशमिजाज नेचर रानी को खूब पसंद आया एक्ट्रेस को उनसे प्यार हो गया.
सुनीता-गोविंदा में होने लगी लड़ाई
कहा जाता है कि गोविंदा रानी मुखर्जी को महंगे तोहफे भी दिया करते थे. इतना ही नहीं, वे घर छोड़कर रानी के साथ रहने के लिए भी चले गए थे. जब रानी और गोविंदा के अफेयर की बात सुनीता तक पहुंची तो दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. गोविंदा के बच्चे भी थे. ऐसे में एक्टर को आखिरकार अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने रानी से दूरी बना ली. उन्होंने सुनीता से माफी भी मांगी और फिर से नई जिंदगी की शुरूआत की. आज गोविंदा और सुनीता बॉलीवुड के हैपिएस्ट कपल हैं. वहीं रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की है.
ये भी पढ़ें:
Happy B'day Sameera Reddy: पहली बार मां बनने के बाद डिप्रेशन में आ गई थीं समीरा रेड्डी, फिल्मों से दूर आज जीती हैं ऐसी जिंदगी
Deepika Padukone के बिकिनी लुक की वजह से विवादों में आई 'पठान', 'बेशर्म' गाने में भगवा रंग को लेकर बवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)