बॉलीवुड स्टार बनने के बाद 100 ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते थे Govinda, बेहद मजेदार है एक्टर से जुड़ा ये किस्सा
Govinda Career: गोविंदा ने अपने करियर के शुरुआती कुछ सालों में जमकर कमाई की और फिर सोचने लगे कि आखिर वह इन पैसों का क्या करें.
![बॉलीवुड स्टार बनने के बाद 100 ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते थे Govinda, बेहद मजेदार है एक्टर से जुड़ा ये किस्सा Govinda made so much money from films and wanted to buy 100 auto rickshaws know here why details inside बॉलीवुड स्टार बनने के बाद 100 ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते थे Govinda, बेहद मजेदार है एक्टर से जुड़ा ये किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/763fc8f709d3d8acc6ac1747da6d17cd1681569711380612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Govinda Career: सेल्फ मेड सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर चुके हैं. उनकी हर फिल्म सुपरहिट होती थी. एक समय ऐसा आया जब गोविंदा के पास अपनी कमाई के ढेर सारे पैसे हो गए, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वह उन पैसों का क्या करे? इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा है, जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
गरीबी से उठना चाहते थे हम लोग
गोविंदा के भाई कीर्ति ने विनय पाठक के शो 'हर घर कुछ कहता है' में ये मजेदार खुलासा किया था. उन्होंने बताया, 'जब गोविंदा एक्टर बन गए, तो मैंने बतौर सेक्रेटरी उनका काम देखना शुरू कर दिया. मैंने इन्हें जरूरत से ज्यादा फिल्में साइन करवा दीं. हम लोग बहुत गरीबी देख चुके थे और किसी तरह गरीबी से उबरना चाहते थे.
100 ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते थे गोविंदा
कीर्ति ने आगे बताया, 'एक दिन उन्होंने (गोविंदा) ने कमरा बंद किया और मुझे अपने पैसे दिखाए और बैंक डिटेल्स दिखाए. अब इन पैसों का किया क्या जाए तो सबसे पहले उनकाआइडिया आया कि हम 100 ऑटो रिक्शा खरीद लेते हैं. मैंने कहा कि ये हम से नहीं हो सकता क्योंकि ये अपना काम नहीं है. इसके बाद कुछ दिन बीत गए. गोविंद ने और ज्यादा पैसा कमा लिए. फिर उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है. एक काम करते हैं कि हम लोग 100 ट्रक डाल लेते हैं. मैंने फिर कहा कि ये अपना काम नहीं है.'
70 से ज्यादा फिल्में साइन करने का बनाया रिकॉर्ड
बहुत समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान गोविंद (Govinda) ने बताया था कि उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म के बाद 70 से ज्यादा फिल्में साइन कर ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने कई फिल्मों को छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके पास टाइम ही था. फिर उन्होंने करियर के शुरुआत के दौरान एक साल में लगभग 10 फिल्मों में काम किया. मालूम हो कि गोविंदा अक्सर किसी ना किसी रियलिटी शो में नजर आते रहते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)