कियारा ने 'बिजली' बनकर चुराया फैंस का दिल, विक्की बोले- पहली बार इतना डांस कर रहा हूं
Bijli Song Out: फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में इस आइटम सॉन्ग में कियारा आडवाणी बिजली बनकर अपनी अदाओं से विक्की कौशल को घायल करती नजर आ रही हैं.

Govinda Naam Mera song Bijli: इन दिनों विक्की कौशल की आने वाली नई मूवी ''गोविंदा नाम मेरा'' के चर्चें खूब हो रहे हैं. विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की जोड़ी को पहली बार ऑनस्क्रीन पे देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं. फिल्म की स्टारकास्ट जमकर मूवी का प्रमोशन कर रही है. इसी दौरान फिल्म का आइटम सॉन्ग 'बिजली' रिलीज हुआ है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया था. ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब फिल्म का गाना 'बिजली' भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. इस गाने में कियारा और विक्की, नेहा कक्कड़ और मीका सिंह के गाने पर धांसू डांस करते दिख रहे हैं. गाने में बिजली बनीं कियारा बेहद ही हॉट लग रही हैं.
पहली बार स्क्रीन पर इतना डांस किया- विक्की कौशल
एक्टर विक्की ने कहा कि यह पहली बार है जब उन्होंने स्क्रीन पर इतना डांस किया है. इस गाने को वायु ने लिखा है और संगीतमय जोड़ी सचिन-जिगर द्वारा रचित, किया गया है. गाने के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह पहली बार है जब मैं स्क्रीन पर इतना डांस कर रहा हूं. मुझे अपने इस पक्ष को एक्सप्लोर करने और मुझ पर विश्वास करने में बहुत मजा आया, बिजली सिर्फ एक झलक है. प्रशंसक इस फिल्म में मेरा डांस देखेंगे. कियारा के साथ डांस फ्लोर साझा करना मजेदार था, वह एक अद्भुत सह-कलाकार और खुद एक बेहतरीन डांसर हैं."
कियारा ने कहा कि यह पहली बार है जब उन्होंने इस तरह के मसाला गाने की शूटिंग की है. उन्होंने कहा "मुझे इस तरह के अवतार में पहले कभी नहीं देखा गया. मुझे बिजली के लिए मेरा कोल्हापुरी लुक बहुत पसंद आया. इस गाने में मुझे मास्टर गणेश ने कोरियोग्राफ किया है जो मेरा सपना था, उन्होंने मुझे प्रस्तुत किया है और मेरे लिए नृत्य को इस तरह से कोरियोग्राफ किया है जो मेरे दर्शकों के लिए बहुत ही शानदार होगा."
बीट्स पर थिरकने से खुद को नहीं रोक पाती हूं- नेहा कक्कड़
गायक मीका सिंह ने कहा कि वह इस खूबसूरत डांस नंबर को गाकर खुश हैं. नेहा कक्कड़ ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब भी वह 'बिजली' गाती हैं, तो वह उसकी बीट्स पर थिरकने से खुद को नहीं रोक पाती हैं. संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने इस गाने के साथ अपना अनुभव साझा किया, "हमें उम्मीद है कि बिजली आपकी प्लेलिस्ट में एक पसंदीदा गीत होगा. थीम पर टिके हुए, हमने गाने में महाराष्ट्रीय देसी बीट्स को रखा है."
फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने बनाया और इसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। इससे पहले वे हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और धड़क जैसी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं। गोविंदा मेरा नाम 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। सरदार उधम के बाद ओटीटी पर रिलीज हो रही ये विक्की कौशल की दूसरी फिल्म है.
ये भी पढ़ें: Friday Movies Release Live: ऋचा चड्ढा का गलवान ट्वीट बना मुसीबत, वरुण धवन की पत्नी नताशा को कैसी लगी 'भेड़िया'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

