Govinda Deleted His Nuh Violence Tweet: हरियाणा इन दिनों दंगे से जूझ रहा है, जिसपर कई एक्टर ट्वीट कर इसे खत्म करने की बात कह रहे हैं. इसी फेहरिस्त में गोविंदा का नाम भी शामिल है. गोविंदा ने मुस्लिम की दुकान जलाने पर हिंदुओं को लताड़ लगाई, जिसके कुछ ही देर बाद ट्विटर पर उनकी ट्रोलिंग शुरु हो गई. इसका गोविंदा पर खासा असर पड़ा, एक्टर ने तुरंत अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया, जब इससे भी कुछ खास असर नहीं हुआ तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया और हैंडल का नाम भी बदल लिया, लेकिन उस वक्त तक उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था. ऐसे में उन्होंने वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है. अब उन्होंने अपनी पोस्ट भी डिलीट कर दी.
क्या था ट्वीट?
हरियाणा में हो रहे दंगे को लेकर की सेलेब्स ट्वीट कर रहे हैं ऐसे में गोविंदा ने जब लोगों को समझाने के लिए हिंदुओं को लेकर ट्वीट किया तो वो ट्रोलिंग का शिकार हो गए. उन्होंने इस ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "हम कहां पहुंच गए हैं? धिक्कार है उन लोगों पर, जो खुद को हिंदू कहते हैं और इस तरह की हरकतें करते हैं. अमन और शांति बनाएं. हम डेमोक्रेसी हैं, ऑटोक्रेसी नहीं!"
वीडियो शेयर कर कही ये बात
वैसे तो सोशल मीडिया से गोविंदा दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन कभी-कभार वो इन बहसों का हिस्सा बन जाते हैं. ऐसे में जब इसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया तो वो घबरा गए. इसके बाद उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर कर अपना अकाउंट हैक होने की बात कही. उन्होंने इस वीडियो में कहा, "प्लीज़ हरियाणा वाले ट्वीट को मुझसे मत जोड़िए. क्योंकि ये मैंने नहीं किया है. किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया है. मैं साइबर क्राइम में इसकी शिकायत कर रहा हूं. मैं इस मामले की पड़ताल करूंगा. हरियाणा के सभी चाहने वालों, मित्रगण और मेरे फैन, उन सभी से मैं ये कहूंगा कि ये ट्विटर किसी ने हैक कर दिया है. जिसे मैं बरसों से इस्तेमाल ही नहीं कर रहा हूं. मैं कहां इस्तेमाल करता हूं इसे. मेरी टीम भी इस बात से इन्कार कर रही है. वो लोग ऐसे हैं भी नहीं कि मुझसे बिना पूछे ट्वीट कर देंगे. मैं ये मामला साइबर क्राइम के हवाले कर रहा हूं, वो इस मामले में आगे की जांच करेंगे. आप सबको ढेर सारा प्रेम.
हो सकता है कि अभी इलेक्शन का दौर चलने वाला है. किसी ने ये सोच लिया होगा कि मैं किसी पार्टी से आगे न आ जाऊं, इसलिए उन्होंने ये किया है. परंतु ये ट्विटर अकाउंट हैक्ड है. मैं कभी करता नहीं ऐसा. किसी के लिए नहीं कहता. मैं ये सब कभी डिस्कस नहीं करता."
इसके बाद गोविंदा का अकाउंट डिलीट हो गया है.
यह भी पढ़ें: वोग के कवर पर ग्रीन साड़ी और बिंदी में नजर आईं Sara Ali Khan, यूजर्स बोले- 'लग रहा है टीचर ने सजा दी है'