Govinda On Controversial Tweet: गुरुवार को नूह हिंसा पर किए गए गोविंदा के ट्वीट ने हर तरफ हलचल मचा दी थी. गोविंदा ने दंगे के दौरान एक दुकान में हो रही तोड़फोड़ का एक वीडियो शेयर कर लिखा था कि 'हम कहां आ रहे हैं, शर्म आती है उन हिंदुओं पर जो ऐसी हरकत करते हैं. अमन और शांति बनाएं, हम डेमोक्रेसी हैं ऑटोक्रेसी नहीं.'


 


इसके बाद ये ट्वीट वायरल हो गया. इसके लिए गोविंदा को ट्रोल भी किया जाने लगा. हालांकि बाद में गोविंदा ने पहले अपना ये ट्वीट डिलीट किया, फिर अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया. साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना अकाउंट हैक होने की जानकारी दी और कहा ये ट्वीट उन्होंने नहीं किया है. अब इन सब के बाद हाल ही में गोविंदा ने इंटरव्यू देकर फिर इस मुद्दे पर बात की और कहा कि उन्होंने राजनीति 18 साल पहले ही छोड़ दी है.

'मुझे नहीं पता कैसे चलाते हैं ट्विटर'
हाल ही में गोविंदा ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने कई साल से ट्वीट नहीं किया. मुझे ये भी नहीं पता कि ट्विटर कैसे चलाते हैं. मेरा अकाउंट हैक हो गया था, जिसकी रिपोर्ट साइबर क्राइम को लिखवा दी है.'

18 साल पहले छोड़ दी राजनीति
इस बारे में बात करते हुए गोविंदा ने ये भी कहा कि उन्होंने सालों पहले राजनीति छोड़ दी है. गोविंदा बोले- 'मैंने 18 साल पहले ही राजनीति छोड़ दी है. मुझे वापस इसमें आने के लिए ट्वीट करने की जरूरत नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'किसी ने ऐसा किया, ताकि लोगों के मन में मेरे लिए गलतफहमी हो. मुझे हरियाणा में शो ना मिल पाए, काम न मिले. कई लोगों को खलता है जब किसी इंसान को हर जगह से प्रेम मिलता है. मैं चाहता हूं कि लोग मुझे पॉलिटिक्स और उनके एजेंडे से दूर रखें. ना मैं किसी की पॉलिटिक्स में गया. ना ही मुझे किसी का सपोर्ट मिला. मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले इस सब चीजों की वजह से मैं बहुत सफर कर चुका हूं.'






यह भी पढ़ें: Ghoomer Trailer: 'लाइफ लॉजिक नहीं मैजिक का खेल है, 'घूमर' का दमदार ट्रेलर रिलीज, अभिषेक बच्चन संग सयामी खेर की केमिस्ट्री ने किया इंप्रेस