जब गोविंदा ने बीवी के सामने ही कर डाली थी माधुरी दीक्षित की तारीफ, हैरान करने वाला था सुनीता आहूजा का रिएक्शन
Govinda: गोविंदा ने एक बार एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी सुनीता के सामने ही माधुरी दीक्षित की खूब तारीफ की थी. जिसके बाद उनकी पत्नी का रिएक्शन वायरल हो गया था.
![जब गोविंदा ने बीवी के सामने ही कर डाली थी माधुरी दीक्षित की तारीफ, हैरान करने वाला था सुनीता आहूजा का रिएक्शन Govinda once praised Madhuri dixit in front of his wife Sunita Ahuja her reaction viral जब गोविंदा ने बीवी के सामने ही कर डाली थी माधुरी दीक्षित की तारीफ, हैरान करने वाला था सुनीता आहूजा का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/817601e5b7b5b2f54880ed946ff3f2031727688761822209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Govinda On Madhuri Dixit: गोविंदा 90 के दशक के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे. रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन जैसे कई को-एक्ट्रेसेस के साथ उनके लिंक-अप के बारे में कई खबरें फैली थीं. लेकिन एक्टर की सुनीताआहूजा से पहले ही शादी हो चुकी थी. वहीं एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कबूल किया कि वे माधुरी दीक्षित के दीवाने थे. एक्टर ने यहां तक कह दिया था कि अगर तस्वीर में सुनीता नहीं होती तो वह माधुरी दीक्षित के साथ अपनी किस्मत आजमाते.
गोविंदा ने पत्नी सुनीता के सामने माधुरी दीक्षित की खूब तारीफ की थी
दरअसल सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने माधुरी दीक्षित के लिए अपनी दीवानगी जाहिर की थी. उन्होंने एक्ट्रेस की अपनी पत्नी सुनीता के सामने ही खूब तारीफ की थी. गोविंदा ने कहा, " मैं सुनीता को कहा करता था कि अगर तू नहीं पटी होती तो मैंने पक्का माधुरी को पटा लिया होता.”
View this post on Instagram
गोविंदा से माधुरी की तारीफ सुन सुनीता ने दिया था ऐसा रिएक्शन
गोविंदा ने आगे कहा था कि माधुरी मेरी बहुत फेवरेट हिरोइन है. नेचरवाइज, तमीज, अदब और कभी किसी से गलत रिश्ता नहीं और दोस्तियां भी अच्छे से निभाती हैं.शायद ही ऐसे किरदार होंगे फिल्मों में जो यूं आए और यूं निकलिए. वो बहुत नाइस इंसान है. इसके बाद गोविंदा ने कहा कि वे सुनीता को कहा करते थे कि माधुरी का नेचर बहुत अच्छा है. तमीज है अदब है, अच्छाई है और दिखावा भी नहीं है.
ये भी नहीं लगता कि ये ड्रामा कर रही है अच्छाई का तो वो मुझे बहुत अच्छा लगता था. गोविंदा जब माधुरी की तारीफ कर रहे थे तो उनके साथ बैठी उनकी पत्नी सुनीता का रिएक्शन देखने लायक था. हालांकि वे स्माइल कर रही थीं लेकिन उनके चेहरे पर जलन भी दिख रही थी.
'मुझे चांस मिला तो..'
इसके बाद सिद्धार्थ ने गोविंदा से ये भी पूछा था कि क्या उन्होंने कभी माधुरी दीक्षित को ये सब बताया है. इस पर एक्टर ने उछलते हुए कहा कि हां मैंने टीवी पर बोला था कि, 'मुझे चांस मिला तो..' हालांकि इसके बाद गोविंदा ने अपनी दूसरी को-एक्ट्रेसेस की भी खूब तारीफ की. बता दें कि गोविंदा और माधुरी ने साथ में कई 'महासंग्राम', 'इज्जतदार' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्में की है.
ये भी पढ़ें: लंबे समय तक टिकने वाला एक्टर कैसे बनें? जब Shah Rukh Khan के इस सवाल पर दिलीप कुमार ने दी थी ये सलाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)