Govinda Net Worth: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर वन' अब फिल्मों से भले ही दूर है लेकिन लाइमलाइट में जरुर रहते हैं. गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में रहते हैं. उन्होंने राजनीति में भी री-एंट्री ले ली है. आइए जानते हैं एक्टर से जुड़ी बातें...


कितनी है एक्टर की नेटवर्थ?
गोविंदा कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं, हालांकि, वो फिर भी करोड़ों में कमाई करते हैं. वो रियल एस्टेट में भी इंवेस्ट करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर एंडोर्समेंट के जरिए कमाई करते हैं. खबरें हैं कि वो इससे हर साल 16 करोड़ रुपये कमाते हैं. वो रियलिटी शोज में भी नजर आते हैं.


उनके पास आलीशान बंगला है. इस बंगले की कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास जुहू और मड आइलैंड में भी घर है. गोविंदा को गाड़ियों का भी अच्छा कलेक्शन हैं. वो फोर्ड एंडेवर और मित्सुबिशी लांसर जैसी गाडियों के मालिक हैं. खबरें हैं कि एक्टर की नेटवर्थ 170 करोड़ के आसपास है. हालांकि, उनकी नेटवर्थ को लेकर एक्टर की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 


एक्टर ने दी ये हिट फिल्में


गोविंदा ने अपने करियर में खूब नाम कमाया है. उन्होंने पार्टनर, भागम भाग, जोड़ी नंबर वन, हसीना मान जाएगी, बड़े मियां छोटे मियां, दूल्हे राजा,दीवाना मस्ताना,राजा बाबू, शोला और शबनम, हीर नंबर वन, अनाड़ी नंबर वन, जोड़ी नबंर वन जैसी कई हिट फिल्में दी हैं.


'पापा ने नहीं लिया गोद में'
गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था. गोविंदा को लेकर बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि जब उनका जन्म हुआ था तो उनके पिता ने गोद लेने से मना कर दिया था. गोविंदा ने खुद इसके बारे में बताया था.


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में गोविंदा ने बताया था, 'मेरी चार बहनें और एक भाई था. जब मैं पैदा होने वाला था तो मेरी मां साध्वी बन गई थीं. तो जब मैं पैदा हुआ था तो मेरे पापा ने मुझे गोद में नहीं लिया था. क्योंकि उन्हें ऐसा लगा था मेरी वजह से वो साध्वी बनी. लेकिन फिर समय के साथ लोगों ने उन्हें समझाया और कहा कि मैं कितना खूबसूरत हूं. मैं अच्छा बच्चा था. और वो फिर मुझसे प्यार करने लगे.'


मालूम हो कि गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा के साथ हुई. उन्हें इस शादी से दो बच्चे हैं, एक लड़का और एक लड़की. गोविंदा अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं.


राजनीति में गोविंदा की दोबारा एंट्री


वहीं बता दें कि गोविंदा अब राजनीति में आ गए हैं. उन्होंने 14 साल बाद राजनीति में रीएंट्री ली है. गोविंदा ने शिवसेना ज्वॉइन की है. 


इस बारे में गोविंदा ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लगा कि मुझे शिवसेना ने अपने साथ लिया. मैंने शिंदे सरकार का विकास देखा है. मुझे लगता है 14 साल के वनवास के बाद मुझे सही जगह मिली है. राम राज्य मिला है. जहां पर मैं अब फिल्म जगत के लिए कुछ करूंगा. मेरी कुछ आशा नहीं है, मैंने कुछ भी मांगा नहीं है और आगे जो पार्टी तय करेगी वो मैं करूगा.'


बता दें कि इससे पहले गोविंदा ने 2004 में पॉलिटिक्स में एंट्री ली थी. उन्होंने  उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बीजेपी के राम नाइक को हराया था.


ये भी पढ़ें- कभी कहलाते थे बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर वन’, लेकिन इन पांच गलतियों ने बर्बाद कर दिया गोविंदा का करियर