नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान को एक खास वीडियो शेयर कर श्रद्धांजलि दी है. गोविंदा वीडियो में काफी इमोशनल नज़र आए और उन्होंने दिवंगत कोरियोग्राफर की काफी तारीफ भी की. उन्होंने अपने पुराने दिनों को भी याद किया, जब उन्होंने सरोज खान से उन्हें डांस सिखाने के लिए कहा था.


गोविंदा ने वीडियो में कहा, "आदरणीय सरोज खान जी आज हमारे बीच नहीं रही. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे. खुदा से दुआ करता हूं कि वो आपको जन्नत नसीब कराए. मैं आपके साथ वो पहली मुलाकात कभी भूलता नहीं. मैं कह रहा था कि मैं आपसे डांस सीखना चाहचा हूं, पर मेरे पास पैसे नहीं है और आप बड़े प्रेम से कह गईं कि आएंगे तब दे देना."



गोविंदा ने आगे कहा, "आप जैसे अच्छे, सुविचार, सुसभ्य, सुसंगति वाले गुरुओं के माध्यम से ही, हम जैसे आम आदमी, गोविंद से निकलकर गोविंदा हो जाते हैं. अब ये अल्फाज़ों में बयान नहीं किया जा सकता."


20 जून को अस्पताल में हुई थीं भर्ती
बता दें कि सरोज खान 20 जून से मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती थीं. उन्होंने सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसकी वजह से उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी हुआ था, हालांकि रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन 3 जुलाई की देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 71 साल की थीं. मुंबई के मलाड में स्थत मलवानी में उनका अंतिम संस्कार किया गया.


सरोज खान ने अपने चार दशक के लंबे फिल्मी सफर में लगभग दो हजार से ज्यादा गानों को कोरियाग्राफ किया. उन्होंने बॉलीवुड के लगभग सभी एक्ट्रेस को डांस सिखाया और उन्हें कोरियाग्राफ किया. उन्हें बेस्ट कोरियाग्राफी के लिए तीन बार नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला.