जब फैन को थप्पड़ मारना गोविंदा को पड़ा था भारी, 9 साल झेले कानूनी पचड़े, अब एक्टर का छलका दर्द, बोले- 'किसी ने साथ नहीं दिया'
गोविंदा को एक बार फैन को थप्पड़ मारना काफी भारी पड़ गया था और उन्हें इसके चलते कानूनी पचड़ों में फंसना पड़ा था. वहीं अब इस घटना को लेकर एक्टर का दर्द झलका है.

Govinda On His 9 Years Legal Battel: गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं. 90 के दशक में उन्होंने अपनी फिल्मों, दमदार एक्टिंग और डांस से दर्शको के दिलों पर राज किया. आज भी गोविंदा के करोड़ों चाहने वाले हैं. हाल ही में गोविंदा ने अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल फेज में से एक, नौ साल की कानूनी लड़ाई के बारे में खुलासा किया. दरअसल 2008 में उन्होंने मनी है तो हनी है के सेट पर एक फैन को थप्पड़ मार दिया था. इसके चलते वे कानूनी मुसीबत में फंस गए थे. वहीं अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया कि इस कठिन परीक्षा के दौरान, उन्हें किसी से कोई सपोर्ट नहीं मिला और कानूनी मुश्किल से लड़ने के लिए उन्हें अकेले छोड़ दिया गया.
किसी ने साथ नहीं दिया
दरअसल मुकेश खन्ना के साथ बातचीत में गोविंदा ने विवाद बढ़ने के बाद उन्हें किसी का सपोर्ट ना मिलने की बात कही . उन्होंने कहा, "मैंने संतोष नाम के पीड़ित के खिलाफ अदालत में सबूत पेश किए थे. हालांकि, महिलाएं मुझसे कह रही थीं कि वह एक अच्छा इंसान है, प्लीज उसके साथ कुछ भी गलत न करें. मैं भगवान का बहुत आभारी हूं. मैंने देख लिया कि किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया. एक थप्पड़ के मामले में किसी का समर्थन नहीं है..."
गोविंदा ने स्वीकार किया कि ऐसी घटनाएं व्यक्ति के आत्मविश्वास पर गहरा असर डालती हैं, जिससे वे अलग-थलग और अनसेफ फील करते हैं. उस समय अपनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बावजूद, अभिनेता ने खुद को सालों की कानूनी परेशानी में उलझा हुआ पाया, जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी.
गोविंदा ने क्यों मारा था फैन को थप्पड़
घटना 2008 की है, जब गोविंदा अपने स्टारडम के पीक पर थे. फैंस अक्सर अपने फेवरेट अभिनेता की एक झलक पाने की उम्मीद में उन्हें शूटिंग करते देखने के लिए इकट्ठा होते थे. उस दिन, खुद को गोविंदा का डाई हार्ड फैन बताने वाले संतोष, 'मनी है तो हनी है' के मुंबई सेट पर मौजूद भीड़ में से थे. इस दौरान गोविंदा ने गुस्से में आकर संतोष को थप्पड़ मार दिया. अभिनेता के इस रिएक्शन का कारण क्लियर नहीं है, लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि संतोष सेट पर कथित तौर पर दुर्व्यवहार कर रहे थे.
वहीं इस घटना ने फैन संतोष को इमोशनली तोड़ दिया था. रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने उस इमोशनल उथल-पुथल को शेयर किया था. जिससे वह किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा हमला किए जाने के बाद गुजरे थे, जिसे वह अपना आइडल मानते थे. उन्होंने अपने अविश्वास और निराशा को दर्शाते हुए व्यक्त किया, "कल्पना करें कि आप किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा मारा जा रहा है जिसे आप भगवान मानते हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

