बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा (Krushna) के बीच तनाव किसी से छुपा नहीं हैं. दोनों परिवारों के बीच ये विवाद काफी समय से चल रहा है लेकिन हाल ही में ये सुर्खियों में उस वक्त आ गया जब गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता (Sunita) के साथ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बतौर गेस्ट शामिल हुए. इस झगड़े के बीच में अब उनके भांजे विनय आनंद (Vinay Anand) ने अपनी मामी का बचाव किया है. उन्होने कहा कि "वो मेरी मां जैसी हैं" विनय ने ये बात ईटी टाइम्स से बात करते हुए कही
दरअसल गोविंदा और सुनीता जब कपिल के शो पर गए तो कृष्णा ने इस एपिसोड से खुद को अलग रखा. इस पर रिएक्ट करते हुए सुनीता ने कहा कि "वो कृष्णा के साथ कोई सेटलमेंट नहीं करना चाहती वो जिन्दगी भर उसका चेहरा भी नहीं देखना चाहती." सुनीता के इस कमेंट से कश्मीरा भड़क गईं और उन्होंने गोविंदा की पत्नी पर पलटवार करते हुए कहा कि "सुनीता कौन हैं? मैंने अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है. मैं उनकी तरह नहीं हूं जिसकी पहचान बस किसी की पत्नी की है."

सुनीता और कश्मीरा की तू-तू मैं-मैं के बीच गोविंदा के भांजे विनय आनंद सुनीता के समर्थन में उतर आएं हैं. विनय ने ईटी से बात करते हुए कहा कि "सुनीता मामी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. उन्होंने हमें एक माँ की तरह लाड़ प्यार किया और हमें इतना प्यार दिया कि मैं अपने पूरे जीवन में चुका नहीं सकता. वो मेरे लिए एक माँ की तरह है. उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा है और हमेशा मेरा साथ दिया."
गोविंदा और कृष्णा के बीच कश्मीरा शाह के एक ट्वीट की वजह से विवाद हो गया था जिसमें कश्मीरा ने लिखा था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं. सुनीता ने इसे अपने परिवार पर लिखा गया कमेंट माना था.
ये भी पढ़ें-