(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मेरी फिल्मों को बी-ग्रेड कंसीडर किया गया', जब Govinda ने कॉमेडी मूवी छोड़ने की थी अनाउंसमेंट
Govinda Comedy Movies: गोविंदा ने एक बार अनाउंसमेंट की थी कि वो कॉमेडी फिल्मों से दूर जा रहे हैं. गोविंदा ने बताया था कि उनकी फिल्मों को बी-ग्रेड फिल्में के तौर पर कंसीडर किया गया.
Govinda Comedy Movies: एक्टर गोविंदा को अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता हैं. उन्होंने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों से फैंस को एंटरटेन किया. लेकिन एक बार गोविंदा ने कॉमेडी फिल्मों से दूर होने की बात कही थी.
Rediff को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो कॉमेडी जॉनर से ब्रेक ले रहे हैं और दूसरे सीरियस रोल्स पर फोकस कर रहे हैं.
'मेरी फिल्मों को टाइम-पास माना गया'
अपनी कॉमेडी फिल्मों के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने कहा था- मेरी फिल्मों को हमेशा टोटल टाइमपास एंटरटेनमेंट के तौर पर माना गया, जैसे बी-ग्रेड फिल्म. उन्हें कभी भी अच्छी फिल्म नहीं कहा गया. जबकि फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया फिर भी कभी भी उनकी तारीफ नहीं की गई. मुझे हमेशा बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया, लेकिन कभी जीता नहीं. इसके बाद वो कैटेगिरी चेंज करके कॉमिक रोल में बेस्ट एक्टर कर दिया गया. मैंने सिचुएशन से लड़ने की कोशिश की. लेकिन फिर मैंने सोचा कि लड़ना क्यों? तो मैंने चेंज करने का फैसला लिया.
View this post on Instagram
'मैं अब से कॉमेडी फिल्में नहीं करूंगा'
आगे गोविंदा ने कहा था, 'मैं अब से कॉमेडी फिल्में नहीं करूंगा. और अगर मैं करता हूं तो स्क्रिप्ट नई और फ्रैश होनी चाहिए. मुझे एक तरह की राइटिंग से नफरत हो गई है. मेरा ट्रैक रिकॉर्ड मेरी पिछली फिल्म एक और एक ग्यारह तक अच्छा रहा है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैं अपने करियर में ज्यादा सफल रहा हूं या कम. मुझे सफलता मिली है ये मायने रखता है. अब मैं अपना नाम खराब नहीं करूंगा. ये ही मूव आउट करने का सही समय है.'
ये भी पढ़ें- वैष्णवी महंत को कैसे मिला था 'शक्तिमान' में गीता विश्वास का रोल? एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा