Govinda Struggling Days: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) को यूं ही नहीं हीरो नंबर 1 कहा जाता है. गोविंदा ने इंडस्ट्री को एक से बढकर एक हिट फिल्में दी हैं. गोविंदा एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में हीरो की परिभाषा ही बदल कर रख दी. शानदार डांस, जबरदस्त कॉमेडी और एक्शन के साथ गोविंदा हीरो के नाम पर फुल पैकेज साबित हुए. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ो में है. आज भी लोग गोविंदा के शानदार अभिनय के दीवानें हैं. लेकिन ये करने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. आज हम आपको गोविंदा के (Govinda Struggle days) स्ट्रगल के दिनों का एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं.
गोविंदा (Govinda Interview) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए एक किस्सा शेयर किया. गोविंदा ने बताया था कि उन दिनों मैंने अपनी एक्टिंग का एक वीडियो कैसेट बनाया था, इसके साथ ही रोशन तनेजा एक्टिंग इंस्टिट्यूट भी ज्वाइन किया. गोविंदा ने बताया कि एक दिन मैं अपना वीडियो कैसेट लेकर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ के पास पहुंचा था उन्होंने मुझे देखते ही रिजेक्ट कर दिया था और कहा था कि इसकी न तो हाइट है, न पर्सनैलिटी है और न ही वॉइस. उन्होंने कहा था कि अभी तो अमिताभ बच्चन की तरह हाइट वाले लोग चाहिए.
जब पैसों की तंगी की वजह से बिक गया था गोविंदा का घर
गोविंदा ने बताया कि उनके ऐसे बोलने के बाद वो काफी उदास हो गए थे, लेकिन हीरो बनने की चाह और भी मजबूत हो गई थी. बता दें कि गोविंदा (Govinda Father) के पिता अरूण आहूजा (Arun Ahuja) के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था. गोविंदा के पिता भी हिंदी सिनेमा जगत में नामी एक्टर थे. गोविंदा (Govinda) के पिता ने एक बार अपनी खुद की फिल्म प्रोड्यूस की, जिसमें उन्होंने अपना सारा पैसा लगा दिया लेकिन वो फिल्म फ्लॉप हो गई.
फिल्म फ्लॉप होने के कारण गोविंदा (Govinda Father Movie) के पिता को भारी नुकसान उठाना पड़ा, इसके बाद उनका घर तक बिक गया. गोविंदा के पिता और उनका परिवार अपना बंगला छोड़कर दूसरी जगह रहने को मजबूर हो गए. गोविंदा (Govinda) अपनी मां के बेहद करीब हैं. अपनी मां की परेशानियों को देखने के बाद गोविंदा ने कुछ कर गुजरने की जिद़ ठानी थी.
Anushka Sen पर दो सालों से नजर रख रहा था कोरिया, बोलीं- मुझे पता ही नहीं था कि...
Vijay Deverakonda का इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर है क्रश, ‘लाइगर’ स्टार ने किया खुलासा