'हीरो नंबर 1' की शूटिंग के दौरान 3 दिन लेट पहुंचे थे Govinda? वाशु भगनानी के स्टेटमेंट पर आया एक्टर की टीम का रिएक्शन
Govinda Team Reaction: प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने गोविंदा को लेकर कहा था कि वो फिल्म हीरो नं 1 की शूटिंग के लिए 3 दिन लेट सेट पर आए थे. वहीं अब इस स्टेटमेंट पर गोविंदा की टीम ने रिएक्ट किया है.
Govinda Team Reaction: बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी इन दिनों अपनी फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वाशु की फिल्म हीरो नंबर 1 काफी हिट हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने गोविंदा के साथ काम किया था. हाल ही में प्रोड्यूसर ने गोविंदा को लेकर कहा था कि फिल्म की शूटिंग के लिए एक्टर 3 दिन लेट सेट पर आए थे. वहीं अब वाशु के इस स्टेटमेंट पर गोविंदा की टीम ने रिएक्ट किया है.
गोविंदा के मैनेजर वाशु के स्टेटमेंट को बताया गलत
गोविंदा के मैनेजर शशि सिंहा ने वाशु भगनानी के इस स्टेटमेंट पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने वाशु भगनानी की कही ये इस बात को गलत बताया है. शशि ने कहा- मुझे तो ऐसा कोई भी इंसीडेंट याद नहीं है. मैं हमेशा गोविंदा के फिल्म शूट के लिए जिम्मेदार होता था. अगर वो 1-2 घंटे भी लेट होते थे तो सिर्फ हेल्थ की वजह से या फ्लाइट लेट होने की वजह से. यहां तक की वाशु जी ने खुद स्वीकारा है गोविंदा कभी लेट होते थे वो अपना काम टाइम पर खत्म करते थे.
शशि ने आगे कहा कि- हम वाशु सर की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं. हमने उनके साथ पहले के दिनों में बहुत काम किया है. मैं उन सालों में एक्टर्स और प्रोड्यूसर के साथ जुड़ा रहा हूं. अब इतने सालों बाद वाशु जी का ऐसा कहने का कोई मतलब नहीं है. अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो हम उनके साथ बैठकर समाधान निकल सकते हैं.
View this post on Instagram
गोविंदा को लेकर वाशु भगनानी ने दिया था ये स्टेटमेंट
वाशु भगनानी ने रोनक कोटेचा को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब वो हीरो नंबर 1 की शूटिंग करने स्विट्जरलैंड गए थे तब गोविंदा वहां 3 दिन बाद पहुंचे थे. पूरी टीम ने गोविंदा का 3 दिन तक इंतजार किया था. इसके बाद उन्होंने गोविंदा को फोन करके उन्हें वापस जाने की वॉर्निग दी जिसके बाद गोविंदा शूट पर पहुंचे थे. हालांकि वाशु ने गोविंदा की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था कि भले ही वो लेट हो जाते हो लेकिन वो अपना काम वक्त पर खत्म कर लेते थे.
इस दिन रिलीज होगी 'छोटे मियां बड़े मियां'
बता दें कि वाशु भगनानी की अपकमिंग फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर दोनों एक्टर्स जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: शहजादा धामी के बिहेवियर को लेकर Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- 'पता नहीं किस बात का एटीट्यूड था'