गोविंदा की होगी राजनीति में वापसी! इस पार्टी से लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ सकते हैं एक्टर
Govinda Comeback In Politics: गोविंदा पहले भी राजनीति का हिस्सा रह चुके हैं और अब एक बार फिर वे सियासत में कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं. वे उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
Govinda Comeback In Politics: गोविंदा काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. एक्टर आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला राजा' में दिखाई दिए थे. इसके बाद से वह पर्दे से गायब हैं. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि एक्टर राजनीति में एंट्री लेने जा रहे हैं. हालांकि गोविंदा पहले भी राजनीति का हिस्सा रह चुके हैं और अब एक बार फिर सियासी मैदान में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.
ई-टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि गोविंदा राजनीति में कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं. एक्टर उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से इस साल चुनाव लड़ सकते हैं. रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि गोविंदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अलायंस वाली पार्टी शिवसेना के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि, एक्टर ने इसपर कोई कंफर्मेशन नहीं दी है.
2004 में रखा था राजनीति में कदम
रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा को टिकट के ऑफर मिल रहे हैं लेकिन कुछ भी तय नहीं हुआ है. एक से दो दिन में ही इसकी कंफर्मेशन हो पाएगी. बता दें कि गोविंदा ने 2004 में उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बीजेपी के दिग्गज राम नाइक को हराया था.
जीतकर 'जायंट किलर' बने थे गोविंदा
गोविंदा की जीत से उन्हें 'जायंट किलर' का खिताब मिला था. ऐसा इसीलिए क्योंकि उत्तरी मुंबई में कई अहम विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसे लंबे समय से बीजेपी का गढ़ माना जाता था.राम नाइक यहां से पांच बार सांसद रहे और ऐसे में जब गोविंदा की जीत हुई तो यह एक बड़ा बदलाव साबित हुआ.
ये सितारे भी बन सकते राजनीति का हिस्सा
बता दें कि गोविंदा के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चाएं हैं. इस लिस्ट में स्वरा भास्कर, उर्वशी रौतेला और कंगना रनौत का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: 'JNU' की रिलीज से पहले उर्वशी रौतेला ने किए राम मंदिर के दर्शन, पीली साड़ी में नजर आईं एक्ट्रेस