मां को भगवान मानता है यह सुपरस्टार, पैरों को धोकर पीता था पानी, पत्नी ने कहा- ऐसा पति...
Sunita Shocking Revelation On Govinda: सुनीता जब गोविंदा के साथ कपिल के शो पर पहुंची थीं, तब उन्होंने एक्टर को लेकर कई खुलासे किए थे. सुनीता ने गोविंदा और उनकी मां के बीच का भी किस्सा शेयर किया था.
![मां को भगवान मानता है यह सुपरस्टार, पैरों को धोकर पीता था पानी, पत्नी ने कहा- ऐसा पति... govinda used to wash mothers feet with water and drink it wife sunita said i also want such a son मां को भगवान मानता है यह सुपरस्टार, पैरों को धोकर पीता था पानी, पत्नी ने कहा- ऐसा पति...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/0dbb784339ec4d9fb95e69ff78feba391676052775403631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunita Revelation On Govinda Mother: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं और इसका इजहार वे कई बार कर भी चुके हैं. गोविंदा अपनी मां की बहुत इज्जत करते हैं और उनके चरणों में उनकी दुनिया बसती थी. गोविंदा फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन रियलिटी शोज में उनकी प्रजेंस देखते ही बनती हैं. इन शोज में वे कई बार अपनी लाइफ से जुड़े किस्से सुनाते हुए भी नजर आते हैं. बता दें, गोविंदा के पिता अरुण आहूजा भी जाने-माने एक्टर थे और कई फिल्मों में काम कर चुके थे. वहीं गोविंदा की मां निर्मला एक मशहूर गायिका थीं. भले ही अब गोविंदा की मां इस दुनिया में नहीं हों, लेकिन एक्टर उन्हें आज अभी याद करते हैं.
मां को मानते थे भगवान
गोविंदा अपनी मां को भगवान की तरह पूजते थे. वे उनका बहुत सम्मान करते थे. इससे जुड़ा एक किस्सा गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कपिल शर्मा के शो में सुनाया था. उन्होंने गोविंदा के बारे में बात करते हुए कपिल से कहा था, "जब मैं शादी करके गोविंदा के साथ उनके घर में आई तो इन्होंने सबसे पहले यही कहा था कि इस घर में मेरी मां की मर्जी के अलावा पत्ता भी नहीं हिल सकता. मैं भी गोविंदा के प्यार में इतनी डूबी हुई थी कि उफ्फ तक नहीं किया. मुझे हर बंदिश स्वीकार थी".
View this post on Instagram
गोविंदा से अच्छा बेटा नहीं देखा
सुनीता आगे कहती हैं, "गोविंदा अपनी मां को दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते थे. गोविंदा से अच्छा बेटा मैंने नहीं देखा. वे अच्छे पति हैं, लेकिन बेटा इनके जैसा होना चाहिए. इसके जैसा बेटा नसीब से मिलता है. इसके जैसा बेटा आजतक मैंने पूरी दुनिया में नहीं देखा होगा.
अगले जन्म में मैं चाहती हूं कि गोविंदा ही मेरा बेटा बने". सुनीता ने इस दौरान यह भी बताया कि गोविंदा हर जन्मदिन पर अपनी मां के पैरों को धोकर पानी पिया करते थे. सुनीता कहती हैं कि उन्हें ऐसा पति मिले न मिले लेकिन बेटा जरूर ऐसा चाहिए.
ये भी पढ़ें:
राजेश खन्ना की इस हरकत के बाद डिंपल ने तोड़ दिया था रिश्ता, लेकिन इस वजह से कभी नहीं ले पाईं तलाक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)