Gadar Turns 20: गदर की कहानी सुनकर उड़ गए थे Govinda के होश, पाकिस्तान की वजह से डर गए थे एक्टर, डायरेक्टर ने किया खुलासा
Gadar Turns 20: गदर-एक प्रेमकथा की 20वीं सालगिरह पर निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म को लेकर कई किस्से शेयर किए हैं. फिल्म को लेकर उन्होंने कई अहम खुलासे किए हैं.
![Gadar Turns 20: गदर की कहानी सुनकर उड़ गए थे Govinda के होश, पाकिस्तान की वजह से डर गए थे एक्टर, डायरेक्टर ने किया खुलासा Govinda was scared to hear the story of Gadar Gadar Turns 20: गदर की कहानी सुनकर उड़ गए थे Govinda के होश, पाकिस्तान की वजह से डर गए थे एक्टर, डायरेक्टर ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/4cfa3697d7e2bac9e7c31814eed94bef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में शुमार गदर एक प्रेम कथा की रिलीज को बीस साल हो गए हैं. इस ब्लॉकबस्टर हिट को लेकर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कई बातों का खुलासा किया है. दरअसल इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को फैन्स ने बेहद पसंद किया था. कुछ लोगों का मानना है कि दोनों ही फिल्म मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.
फिल्म को लेकर बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि हां सनी देओल से पहले गोविंदा को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. हालांकि गोविंदा को कभी भी फिल्म के लिए साइन नहीं किया गया था. वहीं लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए काजोल समेत कई स्टार एक्ट्रेसेज को भी अप्रोच किया गया था.
कहानी सुनकर डर गए थे गोविंदा- अनिल शर्मा
गोविंदा को लेकर फिल्म से जुड़े सवालों पर अनिल शर्मा ने कहा कि उस वक्त पर मैं गोविंदा के साथ महाराजा फिल्म पर काम कर रहा था. मैंने इस दौरान उन्हें फिल्म गदर की कहानी सुनाई थी. लेकिन वो इस फिल्म की कहानी सुनकर डर गए थे. वो हैरान थे कि इस लेवल पर फिल्म कैसे बनाई जा सकती है.
दरअसल ये उस वक्त की बात है जब पाकिस्तान जैसा सेट भारत में तैयार करने का कोई तरीका नहीं था. उनके कई सवाल थे. ऐसे में सनी देओल ही फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर पहली चॉयस थे. बाद में उन्होंने तारा सिंह का किरदार शानदार तरीके से निभाया था.
ऐसे मिला था अमीशा पटेल को रोल
वहीं अमीशा पटेल के फिल्म से जुड़ने की बात करें तो कई एक्ट्रेसेज को संपर्क करने के बाद अमीशा को अप्रोच किया गया था. वो फिल्म करने को तैयार हो गईं और उन्होंने सकीना का किरदार बेहद अच्छे तरीके से निभाया. अमीशा पटेल की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)