Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में मंगलवार को गोली लग गई थी. जिसकी वजह से वो घायल हो गए थे. जिसके बाद गोविंदा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गोविंदा के पैर से गोली तो निकाल दी गई है. अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. जब गोविंदा के पैर में गोली लगी तो उनकी पत्नी सुनीता मुंबई में नहीं थीं. उनकी पत्नी सुनीता वापस मुंबई आ चुकी हैं और उन्होंने मीडिया को बताया है कि गोविंदा की तबीयत कैसी है. सुनीता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गोविंदा को मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनसे मिलने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे थे. बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मंगलवार को गोविंदा की हेल्थ का अपडेट दिया था. अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बता दिया है कि उनकी तबीयत कैसी है और वो कब तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे.
कैसी है गोविंदा की तबीयत
सुनीता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- 'सर की तबीयत अब ठीक है. उन्हें आज नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. कल से बेहतर है तबीयत, एक-दो दिन में उन्हें छुट्टी भी मिल जाएगी. सबके आशीर्वाद से, फैंस के प्यार से सर एकदम ठीक हो गए हैं. हर जगह पूजा प्रार्थना चल रहा है सर का. मैं फैंस को कहना चाहूंगी कुछ महीने बाद सर डांस भी करने लगेंगे फिर से.'
फैंस भी हुए खुशी
एक फैन ने लिखा- गोविंदाजी, जल्दी ठीक हो जाइए. ये बहुत ही प्यारा कपल है. भगवान आपका ध्यान रखे. वहीं दूसरे ने लिखा- भगवान गोविंदाजी को जल्दी ठीक करे.
बता दें गोविंदा अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे. उस समय गलती से मिसफायर हो गया था. जिसकी वजह से उनके पैर में गोली लग गई थी. गोली लगने के कुछ समय बाद जब गोविंदा की तबीयत ठीक हुई तब उन्होंने एक वॉइस नोट शेयर करके अपनी तबीयत का हेल्थ अपडेट दिया था.
ये भी पढ़ें: 'मैं बॉलीवुड में मजाक बन गया', जब फिल्म में खुद से 10 साल बड़े एक्टर के पिता बने थे Mukesh Khanna