'अगले जन्म में मेरे पति मत बनना', दोबारा गोविंदा की पत्नी नहीं बनना चाहती सुनीता?
Sunita Ahuja Shocking Revelations: गोविंदा और सुनीता आहूजा दोनों जब भी साथ में नजर आते हैं वो फैंस बहुत खुश हो जाते हैं मगर अब उनकी पत्नी ने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है.
Sunita Ahuja Shocking Revelations: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बातों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वो किसी भी रियलिटी शो का कहीं भी जाती हैं तो जो उनके मन में आता है वो बोल देती है. अपने इसी अंदाज की वजह से गोविंदा की पत्नी को पसंद भी किया जाता है. गोविंदा जहां पत्नी के साथ अक्सर फोटोज शेयर करते रहते हैं वहीं सुनीता ने अब अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. सुनीता ने बताया है कि उनकी शादी में सब कुछ अच्छा नहीं है. उन्हें भी दूसरी पत्नियों की तरह इनसिक्योरिटी होती है. इतना ही नहीं अपनी अलग पसंद की वजह से दोनों एक घर में साथ में भी नहीं रहते हैं.
सुनीता ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. जिसके बारे में उनके फैंस ने कभी सोचा भी नहीं होगा. सुनीता ने बताया कि पहले वो शादी में सिक्योर महसूस करती थीं मगर अब वो पहले जैसे कंफर्ट महसूस नहीं करती हैं.
अगले जन्म में मेरे पति मत बनना
सुनीता ने कहा-गोविंदा बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं. वो उनके साथ समय बिताना चाहती हैं, कुछ सिंपल चीजें करना चाहती हैं जैसे स्ट्रीट फूड का मजा लेना. लेकिन अपने काम की वजह से वो हमेशा बिजी रहते हैं कि इन पलों के लिए उनके पास समय नहीं हैं. मैं उनसे कहती हूं- अगले जन्म में मेरे पति बिल्कुल भी मत बनना. क्योंकि वो जिंदगी के इस पड़ाव में दूरी और नेगलेक्ट महसूस करती हैं.
बता दें गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल हो चुके हैं. इस कपल ने 1987 में शादी की थी. शादी के समय सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं. इस कपल के दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं. सुनीता और गोविंदा दोनों ही अपनी फैमिली की झलक सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाते रहते हैं. हालांकि सुनीता के अपनी शादी में इस पड़ाव पर होने वाले चैलेंज के बारे में फैंस को बताकर चौंका दिया है.
ये भी पढ़ें: Fateh Promotion: सोनू सूद और जैकलीन कर रहे हैं 'फतेह' का प्रमोशन, फैंस के साथ की मस्ती