Sunita Ahuja On Govinda: गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं. फैंस उनके डांस और फिल्मों के दीवाने हैं. गोविंदा अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सक्सेसफुल रहे हैं वहीं एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें को उन्होंने सुनीता आहूजा संग शादी की है और उनके दो बच्चे हैं. कपल अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. इन सबके बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर को लेकर ऐसा कुछ कहा है कि हर कोई हैरान रह गया है.


गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ नहीं रहते हैं?
दरअसल पिंकविला हिंदी रश से बात करते हुए गोविंदा की पत्नी सुनीता ने खुलासा किया है कि वे ज्यादातर अलग-अलग रहते हैं. जहां सुनीता अपने बच्चों के साथ एक फ्लैट में रहती हैं, वहीं गोविंदा अपार्टमेंट के सामने एक बंगले में रहते हैं.


सुनीता ने कहा, ''हमारे पास दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है. फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं. हम फ्लैट में रहते हैं जबकि उन्हें अपनी मीटिंग्स के बाद देर हो जाती है. उसे बातचीत करना पसंद है इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करेगा और उनके साथ बातचीत करेगा. जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी एक साथ रहते हैं, लेकिन हम कम ही बात करते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि अगर आप ज्यादा बात करके अपनी एनर्जी बर्बाद कर रहे हैं.'


 






गोविंदा के पास रोमांस का नहीं है टाइम
सुनीता ने यह भी बताया कि गोविंदा हमेशा काम करते रहते हैं और उनके पास रोमांस के लिए समय नहीं है। उन्होंने कहा, ''मैंने उनसे कहा है कि अगले जन्म में वह मेरा पति नहीं बने. वह छुट्टी पर नहीं जाता. मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती है और सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती हूं. उन्होंने काम करने में बहुत ज्यादा समय बिताया... मुझे एक भी उदाहरण याद नहीं है जब हम दोनों फिल्म देखने बाहर गए हों."


सुनीता ने आगे कहा,“अब, मुझे नहीं पता कि वह वैसा हो गया है या नहीं. आप कभी नहीं जानते कि लोग आपकी पीठ पीछे क्या करते हैं. किसी आदमी पर कभी भरोसा मत करो. लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. हमारी शादी को 37 साल हो गए हैं. वह कहां जायेगा? पहले वह कभी कहीं नहीं जाता था, अब मुझे नहीं पता...''


गोविंदा संग शादी कर सिक्योर नहीं हैं सुनीता?
सुनीता ने गोविंदा द्वारा उन्हें धोखा देने का भी मजाक उड़ाया और कहा, “मैं हमारी शादी में पहले बहुत सेफ हुआ करती थी, अब नहीं हूं... क्या है ना साठ (60) के बाद लोग सठिया भी जाते हैं ना... उनकी उम्र 60 के पार हो गई है, पता ही नहीं चलता कि वह क्या करते हैं...''


सुनीता आहूजा ने आगे कहा, “मुझे फर्क नहीं पड़ता था पहले, लेकिन अब जब वह 60 साल से ज्यादा के हो गए हैं, तो मुझे डर लगता है. जब वह यंग थे तो इतना काम करते थे कि उसके पास अफेयर्स के लिए समय नहीं था, लेकिन अब मुझे डर लगता है, खाली बैठा है कुछ कर ना डाले.


बता दें कि गोविंदा और सुनीता 1987 में शादी के बंधन में बंधे थे. सुनीता उस समय सिर्फ 18 साल की थीं. इस जोड़े के दो बच्चे हैं, यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा. 


ये भी पढ़ें:-बिकिनी पहन बीच पर की मस्ती, प्रिंयका चोपड़ा ने पति निक और बेटी संग खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था न्यू ईयर, अब एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें